आईआईटी-बंबई के व्याख्यान कक्ष में पहुंची आवारा गाय

Astrid cows reached the lecture hall of IIT-Bombay
आईआईटी-बंबई के व्याख्यान कक्ष में पहुंची आवारा गाय
आईआईटी-बंबई के व्याख्यान कक्ष में पहुंची आवारा गाय
हाईलाइट
  • इससे देश के प्रमुख शिक्षण संस्थान के प्रशासन को शर्मिदगी झेलनी पड़ी है
  • आईआईटी-बंबई के व्याख्यान कक्ष में एक आवारा गाय के प्रवेश करने का वीडियो वायरल हो गया है
मुंबई, 29 जुलाई (आईएएनएस)। आईआईटी-बंबई के व्याख्यान कक्ष में एक आवारा गाय के प्रवेश करने का वीडियो वायरल हो गया है। इससे देश के प्रमुख शिक्षण संस्थान के प्रशासन को शर्मिदगी झेलनी पड़ी है। हालांकि इस वीडियो में कोई तिथि नहीं है।

आईआईटी-बंबई के एक प्रवक्ता से जब सोमवार को संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि वीडियो से साफ नहीं है कि यह घटना कब और कहां हुई और वे इसकी जांच कर रहे हैं, और इसके बाद एक आधिकारिक बयान जारी किया जाएगा।

पहली मंजिल पर स्थित व्याख्यान कक्ष में बैठे विद्यार्थी यह देख कर दंग रह गए कि सफेद रंग की एक चितकाबर और मध्यम दर्जे की सींग वाली गाय अचानक कक्षा में एक तरफ से प्रवेश करती है और दूसरे दरवाजे से बाहर निकल जाती है।

कुछ विद्यार्थी खड़े हो गए और गाय को उन्होंने भगाने की कोशिश की, लेकिन वह अपनी गति से आराम से टहलते हुए कक्षा से बाहर चली गई।

विद्यार्थियों का दावा है कि यह घटना कथित तौर पर बीते शनिवार को हुई, जब मुंबई व आसपास के इलाकों में भारी बारिश हो रही थी और गाय आश्रय के लिए इमारत में प्रवेश कर गई, लेकिन वह अनजाने में व्याख्यान कक्ष के अंदर चली गई।

आईआईटी-बंबई का परिसर पूरी तरह हरा-भरा है, और यह पवई झील से लगा हुआ है, जो विभिन्न प्रकार के प्राणियों की आश्रयस्थली है।

--आईएएनएस

Created On :   29 July 2019 6:03 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story