बाबा रामदेव ने लालू को दी योग की सलाह
डिजिटल डेस्क, पटना । शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री औऱ RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप याव की शादी है। पूरे पटना में इसकी रौनक दिखाई दे रही है। दूर-दूर से मेहमान शादी समारोह में शामिल होने पटना पहुंच रहे हैं। चारा घोटाले में जेल की हवा काट रहे लालू यादव भी बेटे की शादी के लिए 5 दिन का पैरोल दी गई है, लेकिन लालू के स्वास्थ्य को देखते हुए रांची हाईकोर्ट ने उन्हें 6 हफ्ते की अस्थाई बेल दी है। यह जमानत मेडिकल के आधार पर दी गई है। चारा घोटाले में रांची के बिरसा मुंडा जेल में सजा काट रहे लालू यादव की तबियत फिलहाल ठीक नहीं है। अपना इलाज के कराने के लिए पिछले दिनों से वो एम्स में भर्ती थे।
जिसके बाद अब लालू अपने घर पर हैं और उनसे मिलने वालों का तांता लगा है। शुक्रवार को उनसे मिलने बाबा रामदेव भी पहुंते। उन्होंने लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप और होने वाली बहू ऐश्वर्या को आशीर्वाद दिया। ऐश्वर्या राजद नेता चंद्रिका राय की बेटी हैं। रामदेव ने उनके परिवार से भी मुलाकात की। बाबा पहले लालू के आवास पर गए, फिर उनके समधी के घर पहुंचे।
रामदेव ने दी लालू को जरूरी सलाह
बाबा रामदेव ने लालू को स्वास्थ्य संबंधी सलाह दी। बाबा ने लालू को काढ़ा पीने और अनुलोम-विलोम, कपाल भारती और मंडूकासन करने को कहा है।
योग के बारे में बताने के बाद लालू ने कहा कि योग के लिए उन्हें एक ट्रेनर की जरूरत है तो उसकी व्यवस्था करें, जिससे कि उनकी सेहत में सुधार हो सके। बाबा ने कहा कि, मैं अपना एक प्रशिक्षक भेजूंगा। वो लालू जी को अपनी निगरानी में योग कराएगा। उनको कई तरह की शारीरिक परेशानी है। योग और आयुर्वेद में इसको दुरुस्त करने का सामर्थ्य है।
तेज प्रताप को गिफ्ट में दी सोने की चेन
रामदेव बाबा ने तेजप्रताप से भी मुलाकात की और उन्हें एक सोने की चेन गिफ्ट की। शुक्रवार शाम को लालू के आवास पर मटकोर और हल्दी की रस्म हुई। शनिवार को तेजप्रताप बग्घी में सवार होकर बारात के साथ वेटनरी कॉलेज मैदान पहुंचेंगे। यहां जयमाल होगी। विवाह की बाकी रस्म चंद्रिका राय के आवास पर पूरी होंगी।
Created On :   12 May 2018 1:42 PM IST