बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा में चूक, कार्यक्रम के दौरान ब्लास्ट

Bihar CM Nitish Kumars security lapse, blast during program
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा में चूक, कार्यक्रम के दौरान ब्लास्ट
बड़ा हादसा टला बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा में चूक, कार्यक्रम के दौरान ब्लास्ट
हाईलाइट
  • सीएम नीतीश कुमार के कार्यक्रम में बड़ा हादसा हुआ

डिजिटल डेस्क, पटना। सीएम नीतीश कुमार के कार्यक्रम में बड़ा हादसा हुआ है। उनसे महज 15 फीट की दूरी पर एक धमाका हुआ है। इस मामले में एक आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लिया है। स्थानीय लोगों के मुताबिक आरोपी युवक ने किसी विस्फोटक पदार्थ में माचिस फेंक इस धमाके को अंजाम दिया था। हालांकि शुरूआती जानकारी में सामने आ रहा है कि विस्फोटक पदार्थ पटाखा था। पुलिस ने आरोपी के पास से पटाखा और माचिक की  तीली भी बरामद की है। पुलिस आरोपी से इस मामले पर पूछताछ कर रही है।

खबरों के मुताबिक जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जनता से आवेदन ले रहे थे। इसी दौरान एक लड़का जिसकी उम्र करीब 18 साल की थी, उसने ही पटाखा दबाकर रखा था और उसने सीएम के आते ही फेंक दिया था। पटाखा जैसे ही फटा सभी लोग चौंक गए और अफरा-तफरी का माहौल बन गया। ये मुख्यमंत्री नीतीश की सुरक्षा में बड़ी चूक मानी जा रही है।

पहले भी हो चुकी सुरक्षा में चूक

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा में चूक को लेकर प्रशासन के हाथ पांव फूल गए हैं। क्योंकि कुछ दिन पहले भी पटना में सीएम नीतीश की सुरक्षा में चूक हो चुकी है। तब पटना के बख्तियारपुर में एक युवक ने सीएम नीतीश के ऊपर हमले का प्रयास किया था।

अब नालंदा वाली घटना ने सवाल छोड़ दिया है कि सीएम नीतीश की इतनी सुरक्षा होने के बावजूद आरोपी ने कैसे सुरक्षा में सेंध लगाने का दुस्साहस कर लिया। सीएम की सुरक्षा में स्पेशल ब्रांच के इंस्पेक्टर से लेकर सिपाहियों तक की मौके पर तैनाती थी। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होने के बावजूद घटना को कैसे अंजाम दिया गया? ये सब जांच में खुलासा होगा।

जनसंपर्क यात्रा पर निकले थे नीतीश कुमार

गौरतलब है कि बीते कई दिनों से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जनसंपर्क यात्रा निकाल रहे हैं और पार्टी कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात कर रहे हैं। जमीन पर जाकर लोगों की समस्याओं को भी सुन रहे हैं। कुछ दिन पहले ही वे जनता की समस्याओं को सुनने के लिए इस्लामपुर और एकंगरसराय पहुंचे थे। वहां भी जनता की हर मुद्दे को सुना और उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया था। 

Created On :   12 April 2022 5:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story