कर्नाटक चुनाव: नमो एप के जरिए पीएम मोदी ने ऐसे किया अंतिम दिन प्रचार
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कर्नाटक में 223 विधानसभा सीटों पर 12 मई को मतदान होना है। आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है। राज्य के अलग-अलग क्षेत्रों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने करीब 21 रैलियों को संबोधित किया है। गुरुवार को प्रचार के आखिर दिन प्रधानमंत्री मोदी ने नमो एप के जरिए एससी-एसटी, ओबीसी और स्लम मोर्चा के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि बीजेपी सभी वर्गों को साथ लेकर आगे बढ़ रही है। पीएम ने कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि SC/ST, OBC और अल्पसंख्यकों के घर जाकर उन्हें बताएं कि बीजेपी उनके लिए काम कर रही है। सभी को विश्वास दिलाएं कि उनकी बेहतरी बीजेपी का मकसद है।
I appeal you to visit homes of SC/ST, OBC and minorities and assure them that BJP will work for their welfare : PM Modi to SC/ST/OBC and Slum Morcha Karyakartas of @BJP4Karnataka #BJP4InclusiveVikasa
— BJP (@BJP4India) May 10, 2018
सभी वर्गों से प्रधानमंत्री ने की ये बातें
- प्रधानमंत्री ने कहा कि बीजेपी सभी वर्ग को साथ लेकर आगे बढ़ रही है।
- भारत को सशक्त और समृद्ध राष्ट्र के सपने को पूरा करने की प्रयास कर रहे हैं।
- हमारी सरकार ने SC/ST एक्ट (अत्याचार के विरुद्ध) को सख्त बनाया है।
- स्टैंड अप और मुद्रा योजना से सभी वर्ग (ST/SC/OBC) लाभान्वित हो रहे हैं।
- एससी/एसटी समुदाय बीजेपी के साथ जुड़ रहे हैं और इस समुदाय के सबसे ज्यादा सांसद बीजेपी में हैं।
- प्रधानमंत्री कहा- पिछड़े वर्गों और दलितों के सामाजिक उत्थान के लिए हमने काम किया है।
- कांग्रेस ने संवैधानिक दर्जा देने से बचने के लिए अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग को संसद नहीं चलने दिया।
- हमें वंचित और महिलाओं के कल्याण के लिए अथक रूप से काम करने की जरूरत है।
BJP has the highest number of MPs belonging to SC ST communities. More and more people of these communities are connecting with BJP: PM Narendra Modi to SC/ST/OBC and Slum Morcha Karyakartas of Karnataka BJP pic.twitter.com/n4IBfnh2vl
— ANI (@ANI) May 10, 2018
कांग्रेस ने नहीं किया बाबा साहब का सम्मान
पीएम ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने भीमराव आंबेडकर का कभी सम्मान नहीं किया। सत्ता में रहते हुए उसने आंबेडकर को भारत रत्न नहीं दिया। अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा देने से बचने के लिए कांग्रेस ने संसद नहीं चलने दी। प्रधानमंत्री ने कहा हम बाबा साहेब के सशक्त और समृद्ध राष्ट्र के सपने को पूरा करने की प्रयास कर रहे हैं। इतना ही नही संत रविदास ने जात-पात के भेदभाव को खत्म किया, जबकि कुछ लोग जातियों के बीच दूरियां बनाने की कोशिश कर रहे हैं।
Created On :   10 May 2018 2:07 PM IST