कर्नाटक चुनाव: बीजेपी ने जारी की 7 उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट

BJP releases fourth list of 7 candidates for Karnataka elections
कर्नाटक चुनाव: बीजेपी ने जारी की 7 उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट
कर्नाटक चुनाव: बीजेपी ने जारी की 7 उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अगले महीने होने वाले कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने 7 उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है। इससे पहले बीजेपी ने तीसरी लिस्ट जारी करते हुए 59 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी। वहीं 16 अप्रैल को 82 उम्मीदवार की दूसरी और 8 अप्रैल को 72 नामों की पहली लिस्ट बीजेपी ने जारी की थी। 224 विधानसभा सीटों वाले कर्नाटक में भाजपा ने अब तक चार लिस्टों में 220 उम्मीदवारों के नाम तय किए हैं। अभी 4 सीटों पर नामों के एलान बाकी हैं।

 

 

इन्हें मिली जगह
इस नई लिस्ट में भद्रावती से जीआर प्रवीण पाटिल, यशवंतपुर से जग्गेश, बीटीएम लेआउट से लल्लेश रेड्डी, रामनगरम से एच लीलावठी, कनकपुरा से नंदिनी गौड़ा, बेलूर से एचके सुरेश और हासन प्रीतम गौड़ा को टिकट मिला है। इस बीच कर्नाटक बीजेपी के प्रमुख बी. एस. येदियुरप्पा ने कहा है कि अगर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह उनसे कहें तो वह बादामी से मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के खिलाफ चुनाव लड़ने को तैयार हैं। 

12 मई को मतदान
बता दें कि कर्नाटक चुनाव में अब सिर्फ 1 महीने का ही वक्त बचा है। कर्नाटक में 12 मई को मतदान होगा और 15 मई को मतगणना होगी। चुनाव में ईवीएम मशीनों के साथ VVPAT भी लगी होगी। इससे पहले दोनों दल एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप कर रहे हैं। दोनों दलों के नेता सोशल मीडिया पर एक दूसरे पर हमलावर हैं। कर्नाटक राज्य में 224 विधानसभा सीटे हैं। वर्तमान में सत्तारूढ़ कांग्रेस के पास 122 सीटें हैं, जबकि बीजेपी के पास 43 और जेडीएस के पास 37 सीटें हैं। बीजेपी ने चुनावों में 150 सीटों का लक्ष्य तय किया है। 5 सालों बाद सत्ता में वापसी की कोशिश बीजेपी कर रही है।

कर्नाटक में पिछली बार क्या थे नतीजे?
कर्नाटक में 2013 में विधानसभा चुनाव हुए थे और कांग्रेस ने पूर्ण बहुमत के साथ अपनी सरकार बनाई थी। 2013 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने यहां की 224 सीटों में से 122 सीटें जीती थी, जबकि बीजेपी ने 40 और एचडी देवगौडा की जनता दल (सेक्यूलर) ने भी 40 सीटों पर कब्जा किया था। विधानसभा चुनावों में बीजेपी भले ही कुछ खास न कर पाई हो, लेकिन 2014 के लोकसभा चुनावों में बीजेपी ने यहां की 28 सीटों में से 17 सीटें जीती थीं, जबकि कांग्रेस के खाते में सिर्फ 9 सीटें ही गई थी।

 

Created On :   23 April 2018 8:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story