- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- bjp withdraws support from jammu kashmir govt mehbooba mufti amit shah narendra modi
दैनिक भास्कर हिंदी: J&K : महबूबा सरकार गिरने के बाद राज्यपाल शासन लागू, राष्ट्रपति ने दी मंजूरी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने जम्मू-कश्मीर में महबूबा सरकार से समर्थन वापस ले लिया है। कश्मीर में फैली अशांति, आतंकियों के एनकाउंटर और सीजफायर एक्सटेंशन को लेकर पीडीपी-बीजेपी में लगातार टकराव चल रहा था। मंगलवार सुबह इस मामले में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर में बीजेपी नेताओं और मंत्रियों की एक बैठक बुलाई थी। इसी बैठक के बाद बीजेपी ने पीडीपी से अलग होने का ऐलान किया।
मंगलवार को बीजेपी के महासचिव राम माधव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया था कि दिल्ली में सभी वरिष्ठ नेताओं के साथ जम्मू-कश्मीर मुद्दे को लेकर हुई अहम बैठक में निर्णय लिया गया कि अब कश्मीर में पीडीपी के साथ आगे चलना संभव नहीं होगा, इसलिए बीजेपी अपना समर्थन वापस ले रही है। वहीं अब राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी बुधवार सुबह जम्मू-कश्मीर में तत्काल प्रभाव से राज्यपाल शासन लगाने की मंजूरी दी है।
गठबंधन टूटने के बाद जम्मू-कश्मीर सीएम महबूबा मुफ्ती ने अपना इस्तीफा राज्यपाल एन एन वोहरा को सौंप दिया है। यहां कांग्रेस ने पीडीपी के साथ सरकार बनाने से इनकार कर दिया है। वहीं नेशनल कॉन्फ्रेंस लीडर उमर अब्दुल्ला ने भी फिलहाल सरकार न बनाने का ऐलान किया है। अब राज्य में राज्यपाल शासन के लिए मंजूरी भी मिल गई है।
LIVE UPDATES:
बुधवार
07:44 AM : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बुधवार सुबह जम्मू-कश्मीर में तत्काल प्रभाव से राज्यपाल शासन लगाने की मंजूरी दी है।
President #RamNathKovind has approved imposition of Governor’s rule in J&K with immediate effect pic.twitter.com/U7c5qnI64u
— ANI (@ANI) June 20, 2018
मंगलवार
08.00 PM : जम्मू-कश्मीर की सभी पार्टियों से बात करने के बाद राज्यपाल एनएन वोहरा ने राज्य में गवर्नर रूल लगाने के लिए राष्ट्रपति कोविंद को रिपोर्ट फॉरवर्ड की है।
After concluding his consultations with all the major Political Parties in #JammuAndKashmir, Governor NN Vohra has forwarded his report to the President of India for imposition of Governor’s Rule under Section 92 of the Constitution of Jammu and Kashmir. (File pic) pic.twitter.com/LAlQZNGmVr
— ANI (@ANI) June 19, 2018
05.00 PM : गठबंधन टूटने पर पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रही हैं।
#WATCH LIVE from Srinagar: Mehbooba Mufti addresses a Press Conference #JammuAndKashmir https://t.co/oHY3JLHHu2
— ANI (@ANI) June 19, 2018
04.30 PM : कश्मीर के हालातों पर गृह मंत्री राजनाथ सिंह के आवास पर मीटिंग चल रही है। इसमें NSA अजित डोभाल, गृह सचिव, जम्मू-कश्मीर के जॉइंट सेक्रेटरी व अन्य ऑफिसर मौजूद हैं।
Meeting of Home Minister, National Security Advisor, Home Secretary & Joint Secretary of #JammuAndKashmir & other officers, underway at Home Minister's residence in #Delhi
— ANI (@ANI) June 19, 2018
04.00 PM : बीजेपी-पीडीपी गठबंधन टूटने पर नेशनल कॉन्फ्रेंस लीडर उमर अब्दुल्ला प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे हैं।
#WATCH LIVE from Srinagar: National Conference's Omar Abdullah addresses the media #JammuAndKashmir https://t.co/axXLrVXuEo
— ANI (@ANI) June 19, 2018
03. 30 PM : जम्मू-कश्मीर में बीजेपी द्वारा महबूबा मुफ्ती से समर्थन वापस लेने पर कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा है कि कश्मीर की जनता को इससे सुकून मिलेगा।
Whatever has happened is good. People of J&K will get some relief. They (BJP) ruined Kashmir & have now pulled out, maximum number of civilian & army men died during these 3 years. That question does not arise (on forming alliance with PDP): GN Azad, Congress pic.twitter.com/rcfVelHdnT
— ANI (@ANI) June 19, 2018
03.15 PM : पीडीपी से गठबंधन तोड़ने के ऐलान के साथ ही बीजेपी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रपति शासन लगाया जाए। पीडीपी से नाता तोड़े जाने के फैसले से संबंधित चिट्ठी बीजेपी ने राज्यपाल एनएन वोहरा को भेज दी है। इस बीच राज्य में मुख्य विपक्षी नेशनल कांफ्रेंस ने बैठक बुलाई है। इस बैठक में आगे की रणनीति पर चर्चा की जाएगी।
#WATCH BJP addresses the media in Delhi https://t.co/6QF3wL2Xdz
— ANI (@ANI) June 19, 2018
03.00 PM : राम माधव ने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की सहमति के बाद गठबंधन तोड़ने पर फैसला किया गया। कश्मीर में आज जो भी हालात हैं, उसके लिए महबूबा मुफ्ती ही जिम्मेदार हैं।' राम माधव ने आरोप लगाते हुए कहा, राज्य में आतंकवाद, हिंसा और कट्टरता लगातार बढ़ रही है। यहां घाटी में आम नागरिकों के मौलिक अधिकार खतरे में है।
Terrorism, violence and radicalisation have risen and fundamental rights of the citizens are under danger in the Valley. #ShujaatBukhari's killing is an example: Ram Madhav, BJP pic.twitter.com/0T0HLurWVu
— ANI (@ANI) June 19, 2018
02.40 PM : जम्मू-कश्मीर में बीजेपी अध्यक्ष रविंद्र रैना ने कहा कि राज्य में आतंकवाद लगातार बढ़ता ही जा रहा है। यहां दिनदहाड़े लोगों को मारा जा रहा है। पत्रकारों की हत्या हो रही है, सैनिकों को अगवाकर मारा जा रहा है। यह सब असहनीय हो रहा था, इसलिए हमने सरकार से समर्थन वापस लेना ही उचित समझा। अब राज्य और घाटी में आतंकवादियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई होगी।
02.30 PM : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी जम्मू-कश्मीर सरकार से बीजेपी के समर्थन वापस लेने पर तंज कसा है। केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा, 'कश्मीर को बर्बाद करने के बाद बीजेपी कश्मीर से बाहर हो गई।'
02.20 PM : जम्मू-कश्मीर में बीजेपी और पीडीपी के बीच गठबंधन टूटने के बाद शिवसेना ने भी तंज कसा है। उसने कहा कि ये एक अपवित्र गठबंधन था, जो हमने पहले ही कह दिया था कि यह ज्यादा दिनों तक नहीं चलेगा। यह एंटी नेशनल गठबंधन था।
बीजेपी ने समर्थन वापसी के लिए बताए 4 बड़े कारण
- जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद बढ़ा है।
- घाटी में आम नागरिकों के मौलिक अधिकार खतरे में है।
- कश्मीर में हालात पर नियंत्रण के लिए समर्थन वापस।
- मीडिया की अभिव्यक्ति की आजादी भी खतरे में।
पीडीपी के पास 28 और बीजेपी के पास 25 सीटें हैं
बता दें कि बीजेपी और पीडीपी में सीजफायर, कठुआ गैंगरेप मामले की जांच, सरकार में भागीदारी को लेकर लंबे समय से विवाद रहा है। 87 सदस्यों वाली जम्मू-कश्मीर विधानसभा में पीडीपी की 28, बीजेपी की 25 सीटें हैं। दोनों दलों ने चुनाव के बाद गठबंधन किया था।
गौरतलब है कि इससे पहले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर दिल्ली में यह अहम बैठक बुलाई थी। शाह ने अपनी इस बैठक में जम्मू सरकार के सभी मंत्रियों और शीर्षक्रम के नेताओं को बुलाया था। बैठक से ठीक पहले भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी अमित शाह से मिलने उनके निवास पर पहुंचे थे। कश्मीर में पिछले कुछ समय से फैल रहे तनाव को लेकर गृहमंत्रालय ने सेना को आक्रामक रवैया अपनाने के लिए कहा था।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: J&K: आर्मी के खिलाफ आतंकी कर रहे हैं स्टील बुलेट का इस्तेमाल, ये है खासियत
दैनिक भास्कर हिंदी: राजनाथ की पीएम मोदी के साथ बैठक, कश्मीर में फिर शुरू होगा ऑपरेशन ऑलआउट
दैनिक भास्कर हिंदी: लश्कर ने दी काशी विश्वनाथ मंदिर को उड़ाने की धमकी, यूपी में अलर्ट जारी
दैनिक भास्कर हिंदी: अब धोती-कुर्ता पहन पुलिस करेगी काशी विश्वनाथ मंदिर की सुरक्षा