जम्मू-कश्मीर : डिफ्यूस करते वक्त फट पड़ा IED, मेजर शहीद
- IED को निष्क्रिय करने के दौरान हुआ हादसा
- आतंकियों ने प्लांट किया था IED
- राजौरी में IED ब्लास्ट
- मेजर शहीद
डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में आतंकियों द्वारा भारतीय सैनिकों को निशाना बनाए जाने का सिलसिला जारी है। शनिवार दोपहर राजौरी जिले में एक बम धमाका हुआ है, जिसमें एक मेजर रैंक के सैन्य अफसर शहीद हो गए। धमाका LOC के करीब नौशेरा सेक्टर में हुआ। भारत-पाक सीमा से 1.5 किलोमीटर अंदर हुए इस धमाके में IED का उपयोग किया गया था।
The Major-rank army officer was killed while defusing an Improvised Explosive Device (IED) which had been planted by terrorists. The officer is from the Corps of Engineers. The IED was planted 1.5 kms inside the Line of Control in the Naushera sector, Rajouri district, in JK https://t.co/ZyWFS9RbWR
— ANI (@ANI) February 16, 2019
दरअसल, आर्मी मेजर चित्रेश सिंह बिष्ट क्षेत्र में आतंकियों द्वारा लगाए गए IED को निष्क्रिय कर रहे थे, इसी दौरान यह फट पड़ा। आर्मी मेजर, कॉर्प्स ऑफ इजीनियर्स से थे। चित्रेश देहरादुन के रहने वाले थे।
नौशेरा सेक्टर में शनिवार को ट्रैक की साफ-सफाई के दौरान माइन बिछे होने का पता चला था। मेजर चित्रेश के नेतृत्व में बॉम्ब डिस्पोजल टीम ने एक माइन को तो सफलतापूर्वक निष्क्रिय कर दिया लेकिन अन्य माइन को निष्क्रिय करने के दौरान IED एक्टिवेट हो गया और फट पड़ा, जिससे मेजर को गंभीर चोंटें आई और वे शहीद हो गए।
Rajouri: Major Chitresh Singh Bisht leading the Bomb Disposal Team in Naushera sector defused one of the mines successfully. While neutralizing another mine, the device got activated and the officer suffered grievous injuries and lost his life. #JammuAndKashmir https://t.co/kJ2D4fuAap
— ANI (@ANI) February 16, 2019
Created On :   16 Feb 2019 5:39 PM IST