IND vs PAK Asia Cup 2025: टीम इंडिया की जीत पर जम्मू-कश्मीर में हुई आतिशबाजी, इन गेंदबाजों की देखने को मिली गजब की तिकड़ी

- भारत-पाकिस्तान मुकाबले का देशभर में विरोध
- भारत ने 7 विकेट से जीता मैच
- टीम इंडिया जीत पर जम्मू-कश्मीर में मनाया जश्न
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप रविवार को हुआ। इसको लेकर भारतभर में विरोध प्रदर्शन देखने को मिले। इस बीच भारतीय टीम ने पाकिस्तान को बुरी तरह हरा दिया है। टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीत हासिल कर ली है। इस जीत को लेकर जम्मू-कश्मीर में जश्न मनाया गया। इसके साथ ही प्रशंसकों ने भारत माता के नारे भी लगाए।
इस मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी को चुना। इस दौरान भारतीय टीम के गेंदबाजों का जादू चला और घातक गेंदबाजी के सामने पाकिस्तानी खिलाड़ी टिक नहीं पाए और ताश के पत्तों की तरह बिखर गए।
गेंदबाजों की गजब की तिकड़ी
कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल की तिकड़ी के सामने पाकिस्तानी टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 127 रन ही बना पाई। भारतीय टीम की ओर से कुलदीप यादव श्रेष्ठ गेंदबाज बने। उन्होंने 4 ओवर में महज 18 रन दिए और 3 विकेट लिए। वहीं, अक्षर पटेल ने 4 ओवर में 18 रन दिए और 2 विकेट झटके। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह ने 4 ओवर फेंके। इसमें पाकिस्तानी बल्लेबाज 28 रन ही बना पाए और दो विकेट गिराए। वहीं, अरुण चक्रवर्ती ने 4 ओवर में 24 रन दिए और 1 विकेट अपने नाम किया। इनके अलावा हार्दिक पांड्या ने 4 ओवर में 34 रन बनने दिया और उन्होंने भी एक विकेट लिया।
इस मैच का यहां हुआ विरोध
आपकों बता दें कि विपक्षी दलों ने इस मैच का जमकर विरोध किया था। इसके साथ नेताओं ने जमकर नारे लगाए और इस मैच का बहिष्कार करने का आग्रह किया। इस मुकाबले का महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में शिवसेना (यूबीटी) के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन हुआ। वहीं, दिल्ली में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भी विरोध किया। इसके अलावा दक्षिण भारत जैसे एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने केंद्र सरकार की कड़ी अलोचना की और सवाल पूछा कि क्या मैच से कमाया गया पैस पहलगाम हमले में मारे गए नागरिकों की जान से बढ़कर है।
Created On :   15 Sept 2025 12:38 AM IST