एचडीएफसी बैंक के लापता वाइस चेयरमैन संघवी का शव बरामद

Body of Siddharth Sanghvi, 39 year old Vice President of HDFC Bank has been recovered
एचडीएफसी बैंक के लापता वाइस चेयरमैन संघवी का शव बरामद
एचडीएफसी बैंक के लापता वाइस चेयरमैन संघवी का शव बरामद
हाईलाइट
  • एचडीएफसी बैंक के वाइस चेयरमैन 5 सितंबर से लापता थे
  • एचडीएफसी बैंक के लापता वाइस चेयरमैन संघवी का शव बरामद
  • सिद्धार्थ संघवी की बॉडी कल्याण की खाड़ी से बरामद की गई

डिजिटल डेस्क, मुंबई। एचडीएफसी बैंक के लापता वाइस चेयरमैन सिद्धार्थ संघवी का शव बरामद किया गया है। 39 वर्षीय सिद्धार्थ संघवी 5 सितंबर से लापता थे। उनकी पत्नी ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, रिपोर्ट दर्ज होने के 5 दिन बाद एचडीएफसी बैंक के वाइस प्रेजिडेंट सिद्धार्थ संघवी की बॉडी कल्याण की खाड़ी से बरामद की गई है। वहीं इस सनसनीखेज मामले में सरफराज शेख नाम के एक व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। हालांकि, शव के बरामद होने की आधिकारिक पुष्टि अभी मुंबई पुलिस ने नहीं की है।

पत्नी को किडनैपिंग का था शक
5 सितंबर को संघवी के रात 10 बजे तक भी वापस न लौटने पर उनकी पत्नी ने बुधवार को ही एनएम जोशी मार्ग पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। उन्हें शक था कि फिरौती के लिए किसी ने संघवी को किडनैप किया है। बता दें कि मुंबई में सिद्धार्थ अपनी पत्नी और चार साल के बेटे के साथ रहते थे। सीसीटीवी फुटेज देखने पर सिद्धार्थ ऑफिस से निकलते तो दिखे लेकिन उसके बाद उनका कोई पता नहीं चल पा रहा था। लापता होने के बाद से उनका फोन भी बंद आ रहा था।

लावारिस मिली कार, सीट पर खून के धब्बे
सिद्धार्थ के गायब होने के अगले दिन उनकी कार लावारिस हालत में नवी मुंबई के सेक्टर 11 ऐरोली में मिली थी। कार की सीट पर खून के निशान भी थे। वहीं मध्य क्षेत्र के अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर रविंद्र शिसवे के साथ मुंबई पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

 

 

Created On :   10 Sept 2018 10:50 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story