चीन के थिंक टैंक एक्सपर्ट्स ने कहा, जंग के लिए तैयार है चाइना

China will try to maintain its sovereignty on the border at any cost
चीन के थिंक टैंक एक्सपर्ट्स ने कहा, जंग के लिए तैयार है चाइना
चीन के थिंक टैंक एक्सपर्ट्स ने कहा, जंग के लिए तैयार है चाइना

डिजिटल डेस्क,बीजिंग. चीन के थिंक टैंक एक्सपर्ट्स ने कहा है कि चीन अपनी आज़ादी को बचाने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है चाहे उसके लिए फिर जंग ही क्यों न हो। अगर बॉर्डर मसला ठीक तरीके से नहीं सुलझाया गया तो भारत-चीन के बीच जंग हो सकती है बता दें कि करीब एक महीने से दोनों देशों के सैनिकों में टकराव है। ये सैनिक नॉन कॉम्बेटिव मोड में रहेंगे। चीन सिक्किम के डोंगलांग में सड़क बना रहा है। भारत ने इसका सख्त विरोध किया है।

सोर्स के मुताबिक चीन के एक थिंक टैंक ने कहा कि दोनों देशों के बीच तीन हफ्ते से बॉर्डर मुद्दे को लेकर तनाव बना हुआ है। ये दोनों देशों के बीच अब तक का सबसे लंबा तनाव वाला समय है। अगर मसले को सही तरीके से हल नहीं किया गया तो दोनों देशों के बीच जंग भी हो सकती है। चीन के सरकारी मीडिया ग्लोबल टाइम्स में लिखे आर्टिकल के मुताबिक, "चीन हर कीमत पर बॉर्डर पर अपनी सॉवेरीनटी को बरकरार रखने की कोशिश करेगा। फिर चाहे उसे भारत के साथ जंग ही क्यों न लड़नी पड़े।"

शंघाई म्यूनिसिपल सेंटर फॉर इंटरनेशनल स्टडीज के प्रोफेसर वांग देहुआ के मुताबिक, "चीन के हालात भी अब 1962 जैसे नहीं रहे". 1962 के बाद से भारत, चीन को अपना सबसे बड़ा कॉम्पिटीटर मानता है लेकिन दोनों देशों में काफी समानताएं हैं। बड़ी आबादी वाले दोनों विकासशील देश हैं।"

Created On :   3 July 2017 12:41 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story