सिद्धारमैया का पीएम मोदी को जवाब, बताया PPP का मतलब

CM Siddaramaiah responds to PM Modi’s 3Ps comment
सिद्धारमैया का पीएम मोदी को जवाब, बताया PPP का मतलब
सिद्धारमैया का पीएम मोदी को जवाब, बताया PPP का मतलब

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के PPP वाले बयान पर कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने पलटवार किया है। जहां पीएम ने ट्रिपल पी का इस्तेमाल कर कांग्रेस पर निशाना साधा था तो वहीं सिद्धारमैया ने भी ट्रिपल पी का इस्तेमाल करते हुए भाजपा को प्रिजन, प्राइस राइज और पकौड़ा पार्टी बताया।

प्रिजन, प्राइज राइज़ और पकौड़ा
सिद्धारमैया ने ट्वीट कर कहा, "प्रिय मोदी जी, मैंने सुना कि आपने आज एक नया शब्द "PPP" गढ़ा। सर, हम हमेशा से ही लोकतंत्र की तीन पी को मानते हैं, "लोगों का, लोगों के द्वारा और लोगों के लिए"। जबकि आपकी पार्टी, "प्रिजन (जेल), प्राइस राइज़ (महंगाई) और पकौड़ा पार्टी" है। मैं सही हूं न सर?"

 

 


पीएम ने बताया था PPP का ये मतलब
गडग की रैली में मोदी ने कहा- कर्नाटक में कांग्रेस ने सबकुछ दांव पर लगा दिया है और बंटवारे की राजनीति कर चुनाव जीतने के लिए छटपटा रही है। पिछले समय में कांग्रेस गोवा, गुजरात, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल, त्रिपुरा सब हारती गई। देश के हर कोने में जनता ने कांग्रेस को साफ कर दिया। पीएम ने कहा कि 15 मई को परिणाम आने के बाद कांग्रेस पीपीपी यानी कि पंजाब-पुडुचेरी परिवार कांग्रेस रह जाएगी।

Created On :   6 May 2018 12:00 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story