हत्या में सिर्फ राजनीतिक फायदा ढूंढ रही है कांग्रेस सरकार : गौरी लंकेश का भाई
डिजिटल डेस्क बेंगलुरु। सीनियर जर्नलिस्ट गौरी लंकेश की हत्या की जांच को लेकर उनके भाई इंद्रजीत लंकेश ने कर्नाटक की कांग्रेस सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। गौरी लंकेश के भाई ने मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और गृहमंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा है कि "इस मामले को लेकर सरकार केवल राजनीतिक फायदा उठा रही है और जांच भी सिर्फ राजनीतिक फायदा लेने के लिए की जा रही है।" बता दें कि बेंगलुरु की पत्रकार गौरी लंकेश की पिछले साल उनके घर पर दो लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।
सिर्फ राजनीतिक फायदा ले रही है सरकार
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गौरी लंकेश के भाई इंद्रजीत लंकेश ने कर्नाटक की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि "प्रदेश के गृहमंत्री और मुख्यमंत्री सिद्धारमैया इस मामले को सिर्फ राजनीतिक फायदे के लिए भुना रहे हैं और इसकी जांच भी पॉलिटिकल एंगल पर जारी है।" इंद्रजीत ने आगे कहा कि "पहले दिन से ही इस मामले में बिना किसी सबूत के सिद्धारमैया सरकार सिर्फ आरएसएस और बीजेपी पर आरोप लगा रही है और मामला अभी भी वहीं अटका हुआ है।"
SIT कर रही है हत्या की जांच
बेंगलुरु की सीनियर जर्नलिस्ट गौरी लंकेश की हत्या की जांच बेंगलुरु पुलिस की स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम (SIT) कर रही है। हालांकि अभी तक उनके आरोपी गिरफ्त में नहीं आए हैं। बता दें कि पिछले दिनों एक खबर सामने आई थी कि SIT की जांच में गौरी लंकेश के भाई सहयोग नहीं कर रहे हैं। उनसे कुछ मामलों में SIT ने पूछताछ की थी, लेकिन इंद्रजीत ने उसका जवाब देने से मना कर दिया था।
कब हुई थी गौरी लंकेश की हत्या?
गौरतलब है कि 5 सितंबर को पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या अज्ञात बदमाशों ने उनके बेंगलुरु स्थित घर में घुसकर गोली मारकर की थी। गौरी लंकेश एक कन्नड़ पत्रिका की सम्पादक थीं। उन्हें हिंदूवादी राजनीति का कट्टर आलोचक भी माना जाता था। राज्य सरकार ने इस मामले की जांच के लिए एसआईटी भी गठित कर दी है।
Created On :   31 Jan 2018 9:33 AM IST