- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Congress party trying to save fugitive Nirav Modi through a retired judge: Ravi Shankar Prasad
दैनिक भास्कर हिंदी: राजनीति: एक रिटायर्ड जज के जरिये नीरव मोदी को बचाने का प्रयास कर रही कांग्रेस- रविशंकर प्रसाद

हाईलाइट
- एक सेवानिवृत्त जज के जरिये भगोड़े नीरव मोदी को बचाने का प्रयास कर रही है कांग्रेस पार्टी : रविशंकर प्रसाद
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भाजपा नेता और केंन्द्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस पार्टी पर नीरव मोदी के बहाने निशाना साधा है। रविशंकर प्रसाद ने गुरुवार को एक वेब प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस पर सीधा आरोप लगाया कि, कांग्रेस के एक सदस्य जो सेवानिवृत्त जज हैं, उनको भगोड़े नीरव मोदी के बचाव में मुकदमा लड़ने के लिये कहा गया है। उन्होंने कहा, जो पार्टी नीरव मोदी के मामले में हमेशा सरकार को कटघरे में खड़ा करने की कोशिश करती थी, उसका सही चेहरा सबके सामने आ गया है।
Lockdown: केरल में भी खोली जाएंगी शराब की दुकानें, भीड़ न जुटे इसके लिए ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा
रविशंकर प्रसाद ने कहा, ये वही जज है जिनका तबादला प्रशासनिक कारणों से मुम्बई से इलाहाबाद कर दिया गया था,लेकिन वो नही गये और सेवानिवृत्ति लेकर कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए । जब भारत सरकार नीरव मोदी का देश में सारा सम्पत्ति जब्त कर चुकी है और उसके प्रत्यपर्ण की कोशिश कर रही है, ऐसे में उसके पक्ष में एक कांग्रेस के सेवानिवृत्त जज का खड़ा होना निंदनीय है।
Congress has always tried to save Nirav Modi or Mehul Choksi. Now that he (Nirav Modi) has been arrested and extradition proceedings against him is underway, a Congress member who is a retired judge himself (Abhay Thipsay), is defending him in the court: Union Minister RS Prasad pic.twitter.com/2htx5FoNQc
— ANI (@ANI) May 14, 2020
रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस पार्टी से पूछा है कि आखिर ये अवकाश प्राप्त जज किसके इशारे पर नीरव मोदी की पैरवी कर रहे हैं। इसका सच देश जानना चाहता है। उन्होंने यह भी कहा कि अवकाश प्राप्त ये जज कानून की गलत व्यख्या कर रहे हैं। इस मामले में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी पर आरोप लगाते हुये रविशंकर प्रसाद ने कहा कि 13 सितंबर 2013 को राहुल गांधी नीरव मोदी के एक कार्यक्रम में गये थे। उसके बाद नीरव के फर्म को लोन दिए गए।
मदर्स डे: FlowerAura ने लांच किआ अपना Mother’s Day 2023 गिफ्ट कलेक्शन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इस अत्यधिक प्रतिस्पर्धी बाज़ार में गिफ्टिंग कंपनी के लिए विश्वसनीयता बनाए रखना अनिवार्य है। एक गिफ्टिंग ब्रांड के लिए, कोई भी त्यौहार एक बूस्टर डोज़ की तरह काम करता है और राजस्व और स्थिर विकास को बढ़ावा देता है। गिफ्टिंग ब्रांड FlowerAura, Mother’s Day त्यौहार के लिए अपने अभूतपूर्व कलेक्शन के साथ तैयार है जो हर किसी के चेहरे पर मुस्कान लाएगा।
हाल ही में मीडिया से बातचीत में FlowerAura के संस्थापकों ने आगामी अवसर के लिए कंपनी की रणनीतियों और तैयारियों के बारे में बात की। "मदर्स डे साल के सबसे प्रतीक्षित अवसरों में से एक है, क्योंकि यह हर किसी के जीवन में अत्यधिक महत्व रखता है। गिफ्टिंग ब्रांड के रूप में, हम अपने ग्राहकों के अनुभवों को बेहतर बनाना चाहते हैं और Mother’s Day के त्यौहार को यादगार बनाना चाहते हैं। सभी उपहारों को इस विशेष अवसर के भावुक मूल्य को ध्यान में रखते हुए क्यूरेट किया गया, यही कारण है कि हमारे पास एक माँ के विभिन्न व्यक्तित्वों के आधार पर श्रेणियों में Mother’s Day Gifts हैं, जैसे कामकाजी माँ के लिए उपहार, एक गृहिणी मां के लिए उपहार, और आध्यात्मिक मां के लिए उपहार। हमारे पास Mother’s Day के 250+ SKUs हैं और हम आने वाले दिनों में कुछ और SKUs और लेकर आएंगे|” , ”FA Gifts Pvt. Ltd. के सह-संस्थापक श्री श्रेय सहगल ने कहा।
FlowerAura ने माताओं के लिए उपहारों के अपने कलेक्शन को बढ़ाया है और विश्वसनीय डिलीवरी के माध्यम से प्यार से लिपटे उपहार देने के लिए पूरी तरह तैयार है। स्टेटमेंट बैग, फैशन ज्वेलरी, परफ्यूम, होम डेकोर प्रोडक्ट्स, और पर्सनलाइज्ड गिफ्ट्स मदर्स डे गिफ्ट्स की कुछ कैटेगरी हैं जो ब्रांड प्रदान करता है। FlowerAura के एक अन्य सह-संस्थापक, श्री हिमांशु चावला ने मीडिया प्रवक्ता के साथ बातचीत करते हुए कहा, "हमने अपने ग्राहकों को सबसे सुविधाजनक अनुभव प्रदान करने का प्रयास करते हुए अपनी डिलीवरी सेवाओं को उत्कृष्ट बनाने के लिए बहुत सोचा और प्रयास किया है। लोग हमेशा महत्वपूर्ण त्योहारों का जश्न मनाने के लिए केक लाते हैं, इसलिए हम Mother’s Day cake की एक विशाल श्रृंखला लेकर आए हैं जो बेहतरीन सामग्री का उपयोग करके बेक किए गए हैं और सीधे ओवन से डिलीवर किए जाएंगे।" ब्रांड केक के लिए क्षति-मुक्त और इजी-टू-हैंडल पैकेजिंग प्रदान करता है।
ब्रांड अपने ग्राहकों को same-day, mid-night, fixed time, early morning और express delivery का विकल्प प्रदान करता है। इस साल मदर्स डे और भी उल्लेखनीय होगा, क्योंकि FlowerAura अपने ग्राहकों को पूर्णता प्रदान करने के लिए तैयार है।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: Lockdown: केरल में भी खोली जाएंगी शराब की दुकानें, भीड़ न जुटे इसके लिए ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा
दैनिक भास्कर हिंदी: बिहार में कांग्रेस विधायक की गाड़ी से शराब की बोतलें बरामद
दैनिक भास्कर हिंदी: 5.69 लाख बुजुर्ग और दिव्यांगों को हिमाचल में अग्रिम पेंशन
दैनिक भास्कर हिंदी: केवल 700 किलोमीटर और की है बात, दिन में छिपकर रात में चलते हैं हम
दैनिक भास्कर हिंदी: बिहार : उदास चेहरे और भविष्य की चिंता लिए लौट रहे गांव