मोदी ने प्रधानमंत्री पद की गरिमा गिराई है: कांग्रेस
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर पद की गरिमा गिराने का आरोप लगाया है। कांग्रेस ने मोदी को जुमलेबाज प्रधानमंत्री बताते हुए कहा कि किसी ने नहीं सोंचा था कि एक प्रधानमंत्री इतना मर्यादाविहीन बयान देगा। कांग्रेस के सांसद व राष्ट्रीय प्रवक्ता पी एल पुनिया ने यहां आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि वर्ष 2014 से लेकर अब तक नरेन्द्र मोदी ने केवल जुमले ही गढ़े हैं।
LIVE: Press briefing by RS MP and @INCIndia spokesperson @plpunia. https://t.co/lgKbt7Y7gs
— Congress Live (@INCIndiaLive) May 5, 2018
पीपीपी महज एक जुमला
कांग्रेस का गुस्सा इसलिए सातवें आसमान पर है क्योंकि प्रधानमंत्री ने आज कर्नाटक में चुनाव प्रचार के दौरान कहा है कि इस चुनाव के बाद कांग्रेस पार्टी पीपीपी यानी पांडिचेरी, पंजाब और परिवार की पार्टी बनकर रह जाएगी। पुनिया ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री से ऐसी मर्यादाविहीन टिप्पणी की उम्मीद नहीं नहीं की जाती। उन्होंने कहा कि पीपीपी महज एक जुमला से ज्यादा कुछ नहीं हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि नरेन्द्र मोदी 2014 के बाद से एक बड़े जुमलेबाज के रूप में सामने आए हैं। कांग्रेस सांसद ने कहा कि कांग्रेस के खिलाफ ऐसी मर्यादाविहीन टिप्पणी करके मोदी ने प्रधानमंत्री पद की गरिमा को ठेस पहुंचाई है।
भाजपा राज में दलितों का उत्पीड़न चरम सीमा पर
पी एल पुनिया ने आगे कहा कि भाजपा के शासनकाल में दलितों का उत्पीड़न चरम सीमा पर है। चाहे केन्द्र की मोदी सरकार हो या फिर राज्यों में भाजपा की सरकारें, वह दलितों के अधिकारों का लगातार हनन कर रही है। उन्होंने कहा कि अब मध्य प्रदेश में उज्जैन प्रशासन ने नोटिस जारी कर कहा है कि यदि दलित के घर शादी है तो कम से कम 3 दिन पहले वह इसकी सूचना प्रशासन को दे। पुनिया ने कहा कि सरकार दलितों के साथ दूसरे दर्जे के नागरिक की तरह बर्ताव कर रही है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है।
इसके लिए उन्होने भाजपा सांसदों उदित राज, सावित्री बाई फुले, अशोक जाटव, यशवंत सिंह की पीठ थपथपाई, जिन्होंने सत्ताधारी दल का होने के बावजूद दलितों के साथ हो रहे दोयम दर्जें के व्यवहार के खिलाफ आवाज उठाई है।
Created On :   6 May 2018 12:18 AM IST