#GST परिषद की 19 वीं बैठक में आज समीक्षा, मोदी ने फिर दिया नया नाम

Councils first meeting today after implementing #GST
#GST परिषद की 19 वीं बैठक में आज समीक्षा, मोदी ने फिर दिया नया नाम
#GST परिषद की 19 वीं बैठक में आज समीक्षा, मोदी ने फिर दिया नया नाम

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सबसे बड़े आर्थिक सुधार वस्तु एवं सेवा कर (GST) को पीएम मोदी ने एक नया नाम दिया है 'ग्रोइंग स्ट्रॉन्गर टू गैदर'। वह आशान्वित हैं कि GST से देश में व्यापार सुधार के साथ-साथ आर्थिक सुदृढ़ता में भी कारगर साबित होगा । 30 जून की आधी रात को लागू हुए नए कराधान की दो सप्ताह बाद जीएसटी परिषद की सोमवार को पहली बैठक बुलाई गई है। बैठक में इस नई कर व्यवस्था के क्रियान्वयन के बाद की स्थितियों की समीक्षा की जाएगी।

पीएम मोदी ने जाएसटी लागू होन के 2 हफ्तों इस नई कर प्रणाली का नामकरण किया है। मोदी ने जीएसटी को 'ग्रोइंग स्ट्रॉन्गर टू गैदर' नाम दिया है। जीएसटी लागू करने होने में 17 साल का समय लगा और इसके लिए परिषद का गठन पिछले साल सितंबर में हुआ। सबसे बड़ा यह आर्थिक सुधार लागू करने का श्रेय आखिरकार मोदी सरकार के खाते में गया। हालांकि पीएम मोदी ने 30 जून की आधी रात को संसद में हुए ऐतिहासिक समारोह में जीएसटी को किसी एक पार्टी का नहीं बल्कि सबकी साझा विरासत बताया था।

अभी तक परिषद की बैठक में केंद्र और राज्य आमने-सामने बैठकर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करते रहे हैं। इस बार ये चर्चा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से होगी। इस बैठक की तारीख को पहले कर दिया गया है। क्योंकि परिषद जीएसटी के लागू होने के बाद स्थिति की समीक्षा करना चाहती है। वित्त मंत्रालय ने ट्वीट करके कहा, ‘वित्त मंत्री अरुण जेटली की अध्यक्षता में जीएसटी परिषद की 19वीं बैठक 17 जुलाई को दिल्ली में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये होगी।’

Created On :   17 July 2017 10:43 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story