दिल्ली हिंसा, प्रदर्शनों के दौरान मेट्रो यात्रियों में गिरावट : सरकार

Delhi violence, drop in metro passengers during demonstrations: Government
दिल्ली हिंसा, प्रदर्शनों के दौरान मेट्रो यात्रियों में गिरावट : सरकार
दिल्ली हिंसा, प्रदर्शनों के दौरान मेट्रो यात्रियों में गिरावट : सरकार
हाईलाइट
  • दिल्ली हिंसा
  • प्रदर्शनों के दौरान मेट्रो यात्रियों में गिरावट : सरकार

नई दिल्ली, 18 सितम्बर (आईएएनएस)। दिल्ली मेट्रो ने कहा कि यहां हुई हिंसा और विरोध प्रदर्शनों के दौरान सफर करने वाले यात्रियों में कुछ गिरावट दर्ज की गई थी। केंद्र ने संसद में इसकी जानकारी दी।

सवालों के जवाब में आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय ने गुरुवार को एक लिखित जवाब में लोकसभा में बताया कि डीएमआरसी को कोरोनावायरस महामारी के दौरान बंद मेट्रो सेवाओं के कारण लगभग 1,609 करोड़ रुपये के राजस्व का घाटा हुआ।

मंत्रालय ने कहा कि देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान डीएमआरसी ने डिटेल्ड डिजाइन, टेंडर की तैयारी, टेंडरों के अंतिम रुप देने जैसे कामों को किया है।

यह पूछे जाने पर क्या सरकार डीएमआरसी को हुए नुकसान के प्रभाव को कम करने के लिए कोई रणनीति तैयार की है, इसका जवाब देते हुए मंत्रालय ने कहा, डीएमआरसी ने कई नवाचार किए गए हैं जैसे फीडर प्रणाली, स्टेशनों और अन्य जगहों पर विकास, लिजिंग ऑफ स्पेस, ट्रांजिट ओरिएंट डेवलपमेंट एंड वैल्यू कैप्चर फाइनेंस आदि काम किए गए हैं।

यह पूछे जाने पर कि डीएमआरसी ऋण भुगतान का प्रबंधन या पुनर्गठन कैसे कर रहा है, जिसका जवाब देते हुए मंत्रालय ने कहा, ऋणों का भुगतान शिड्यूल के अनुसार किया गया है।

एवाईवी/आरएचए

Created On :   18 Sept 2020 7:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story