पाकिस्तान से आया ड्रोन पंजाब में देखा गया, बीएसएफ की गोलीबारी के बाद वापस लौटा

Drone from Pakistan spotted in Punjab, returned after BSF firing
पाकिस्तान से आया ड्रोन पंजाब में देखा गया, बीएसएफ की गोलीबारी के बाद वापस लौटा
तलाशी अभियान पाकिस्तान से आया ड्रोन पंजाब में देखा गया, बीएसएफ की गोलीबारी के बाद वापस लौटा
हाईलाइट
  • कई ड्रोन को निष्क्रिय कर दिया

डिजिटल डेस्क, चंडीगढ़। पाकिस्तान से आए एक ड्रोन को सोमवार सुबह पंजाब के गुरदासपुर के पास अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास देखा गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

जब सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने उस पर कई राउंड फायरिंग की तो ड्रोन वापस पाकिस्तान की ओर चला गया। बीएसएफ और पंजाब पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से तलाशी अभियान चलाया था।

एक दिन पहले पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने मीडिया को बताया था कि 95 फीसदी आरडीएक्स पंजाब की सीमाओं से होकर ज्यादातर ड्रोन के जरिए आ रहा है।

पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, इस साल पाकिस्तान से पंजाब के लिए करीब 125 ड्रोन उड़ानें दर्ज की गईं, जो पिछले साल की तुलना में काफी अधिक है। हालांकि, बीएसएफ ने कई ड्रोन को निष्क्रिय कर दिया है।

 

आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   12 Sept 2022 6:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story