एयरफोर्स के विमान में मिला आठ फुट लंबा पायथन

By - Bhaskar Hindi |27 July 2017 3:37 PM IST
एयरफोर्स के विमान में मिला आठ फुट लंबा पायथन
डिजिटल डेस्क, आगरा. यहां एयरबेस में खड़े एयरफोर्स विमान में एक आठ फुट लंबा सांप मिलेने के बाद अफरातफरी मच गई। सांप एएन-32, नंबर K2706 विमान के राइट विंग के किनारे पर फंस गया था। भारतीय रॉक पायथन प्रजाति का था। सांप को बचाने के लिए भारतीय वायुसेना के अधिकारियों ने वन्यजीव एसओएस को बुलाया।
एनजीओ से सांप-बचाव दल के दो सदस्यों मौके पर पहुंचे। उन्हें सांप को निकालने में लगभग पांच घंटे का वक्त लगा। एक एसओएस अधिकारी ने कहा कि ये उनके लिए एक बड़ी चुनौती थी कि उसे निकालते वक्त कोई परेशानी ना हो और सुरक्षित बाहर निकाला जाए। अधिकारियों ने बताया कि रॉक पायथन को निगरानी में रखा गया है और एक बार फिट होने पर उसे छोड़ दिया जाएगा।
Created On :   6 July 2017 10:30 AM IST
Next Story