आठवीं पास डॉक्टर कर रहा था इलाज , स्वास्थ्य विभाग ने मारा छापा

डिजिटल डेस्क, लखनऊ. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शुक्रवार को एक नर्सिंग होम में छापामार कार्रवाई की। इस कार्वाई में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है, जिसे जानकर आप हैरान हो जाएंगे। जांच में पता चला है कि नर्सिंग होम का संचालन आठवीं क्लास पास घनश्याम सिंह कर रहा था। सीएमओ की टीम को देखते ही वो भाग निकला। इसके बाद टीम ने नर्सिंग होम को सीज कर दिया।
दरअसल सरोजनीनगर के स्कूटर्स इंडिया चौराहा स्थित श्याम नर्सिंग होम पर सीएमओ की टीम ने छापामारा। उस दौरान नर्सिंग होम में 6 मरीज भर्ती मिले। इनकी सर्जरी हुई थी और इनका इलाज 8वीं पास शख्स ने किया है।
अधिकारियों के मुताबिक, डीएम कौशलराज शर्मा को कई बार इस नर्सिंग होम के बारे में शिकायतें मिली थीं। डीएम के आदेश पर सरोजनीनगर एसडीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह, एसीएमओ डॉ. संजय कुमार और सरोजनीनगर सीएचसी अधीक्षक डॉ.अनिल कुमार दीक्षित ने स्वास्थ्य कर्मियों के साथ शुक्रवार को श्याम नर्सिंग होम में छापा मारा। यहां दो प्रसूता समेत 6 मरीज भर्ती थे। इनमें से एक मरीज का पथरी का ऑपरेशन हुआ था। टीम को देखकर नर्सिंग होम के सारे कर्मचारी भाग निकले। उस दौरान नर्सिंग होम में कोई डॉक्टर नहीं मिला। टीम ने मरीजों से पूछा कि उनकी सर्जरी किस डॉक्टर ने की। इस पर कोई मरीज डॉक्टर का नाम नहीं बता सका। टीम ने इनमें से चार मरीजों को ऐंबुलैंस से लोकबंधु अस्पताल भेज दिया। जबकि दो मरीजों को घर भेजा गया है।
कैसे किया फर्जीवाड़ा
छापेमारी में टीम को पता चला कि नर्सिंग होम का रजिस्ट्रेशन अप्रैल महीने में ही खत्म हो गया था। पंजीकरण में आठ डॉक्टरों की लिस्ट थी। जबकि टीम को संचालक की किसी डिग्री के बारे में पता नहीं चला। जांच पड़ताल के दौरान पता चला कि संचालक केवल आठवीं कक्षा पास है। अधिकारियों के अनुसार उसने पैरा मेडिकल की फर्जी डिग्री लगाकर रजिस्ट्रेशन करवाया था। बताया जा रहा है संचालक नर्सिंग होम के पीछे ही दूसरी मंजिल पर परिवार के साथ रहता है। हालांकि छापे के दौरान वो परिवार समेत फरार हो गया।
Created On :   8 July 2017 9:48 AM IST