ठेकेदार के घर पर अंधाधुंध फायरिंग, पुलिस ने संभाला मोर्चा

Firing on builders house for extortion money
ठेकेदार के घर पर अंधाधुंध फायरिंग, पुलिस ने संभाला मोर्चा
ठेकेदार के घर पर अंधाधुंध फायरिंग, पुलिस ने संभाला मोर्चा

डिजिटल डेस्क, कटनी। शहर के सबसे संवेदनशील आयुध निर्माणी क्षेत्र में ठेकेदार जितेन्द्र प्रताप सिंह के घर पर देर रात गोली चलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। जानकारी लगते ही बड़ी संख्या में आयुध निर्माणी कर्मी माधवनगर थाने पहुंचे, जहां पुलिस को वारदात की जानकारी दी गई। माधवनगर टीआई सुधाकर बारस्कर सहित पुलिस अमला मौके पर पहुंचा तथा मौका निरीक्षण कर मोर्चा संभाल लिया।

दरवाजे तथा दीवार में हुए छेद

आयुध निर्माणी क्षेत्र में राम मंदिर के समीप रहने वाले निर्माणी ठेकेदार जितेन्द्र प्रताप सिंह पिता भानु प्रताप सिंह बुधवार की सुबह जब सोकर उठा तो उसने अपने मकान के दरवाजे तथा बाहरी दीवार पर गोली लगने से हुए छेद पाए। जिसकी जानकारी पड़ोसियों को दी गई। जानकारी लगते ही आयुध निर्माणी कर्मचारी भी सक्रिय हो उठे तथा तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। ठेकेदार जितेन्द्र ने बताया कि रात करीब साढ़े 12 बजे उसने गोली चलने की आवाज सुनी थी लेकिन उसने इस आवाज को गंभीरता से नहीं लिया था।

शरारती तत्वों पर संदेह

माधवनगर पुलिस द्वारा मौका मुआयना कर अज्ञात के विरूद्ध धारा 506, 507 आईपीसी के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। टीआई बारस्कर ने बताया कि ठेकेदार के परिवार की एक किशोरी को कुछ शरारती तत्वों द्वारा परेशान किया जा रहा था। जिसका विरोध कर उन तत्वों को ठेकेदार जितेन्द्र सिंह द्वारा समझाईश दी गई थी। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि इन्हीं तत्वों द्वारा पीडि़त परिवार को धमकाने तथा उनमें डर पैदा करने के लिए इस वारदात को अंजाम दिया गया है।

Created On :   27 July 2017 9:18 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story