आज का दिन तय करेगा प्रजापति की तकदीर !

Gayatri Prajapati case will be decided today
आज का दिन तय करेगा प्रजापति की तकदीर !
आज का दिन तय करेगा प्रजापति की तकदीर !

डिजिटल डेस्क, लखनऊ. रेप के मामले में यूपी के पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति और 6 अन्य आरोपियों के खिलाफ सोमवार को लखनऊ की स्पेशल पॉक्सो कोर्ट में आरोप तय किए जाएंगे। पिछली सुनवाई के दौरान चौक के पुलिस क्षेत्राधिकारी राधेश्याम राय ने विशेष न्यायाधीश उमा शंकर शर्मा की कोर्ट में 824 पेज का आरोप-पत्र पेश किया था।
राधेश्याम राय के नेतृत्व में मामले की जांच करने वाली एसआईटी ने गायत्री, उनके गनर चंद्रपाल, रूपेश्वर उर्फ रूपेश, अशोक तिवारी, विकास वर्मा, अमरेंद्र सिंह और आशीष शुक्ला के खिलाफ आईपीसी की अलग-अलग धाराओं के तहत आरोप लगाए थे।
वहीं, चार्जशीट में गायत्री, अमरेंद्र, आशीष और अशोक के खिलाफ पॉक्सो कानून के तहत आरोप लगे हैं। बता दें, सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद 17 फरवरी को लखनऊ के गौतमपल्ली थाने में गैंगेरप विक्ट‍िम की एफआईआर दर्ज की गई थी। इसके बाद गायत्री और अन्य आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था।
इससे पहले इलाहाबाद हाईकोर्ट की एक जांच में खुलासा हुआ था कि गायत्री को जमानत देने के लिए 10 करोड़ रुपये में डील की गई थी। ये खुलासा तब हुआ जब इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस डीबी भोसले प्रजापति को जमानत दिए जाने के लिए जांच कमेटी गठित की। जिसके जांच में पाया गया है कि संवेदनशील न्यायालयों में जहां रेप और मर्डर जैसे जघन्य अपराधों की सुनवाई होती है वहां जजों की नियुक्ति में बड़े पैमाने पर धांधली हुई।
गौरतलब है कि चंद रोज पहले मुलायम सिंह यादव जेल में गायत्री प्रजापति से मिलने गए थे। मुलायम से मुलाकात के बाद प्रजापति बहुत ही भावुक हो गए थे। उन्होंने मुलायम से बाहर निकालने की गुजारिश की।

Created On :   3 July 2017 10:23 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story