अब नहीं पी पाएंगे गोवा में खुले में शराब

Goa to ban drinking in public spaces Manohar Parrikar
अब नहीं पी पाएंगे गोवा में खुले में शराब
अब नहीं पी पाएंगे गोवा में खुले में शराब

डिजिटल डेस्क, पणजी। गोवा का नाम सुनते ही दिमाग में मस्ती, बीच, घूमना और शराब याद आती है। गोवा जाने वाला हर शक्स वहां मिलने वाली सस्ती शराब को पीता ही है। लेकिन इस मस्ती पर अब पाबंदी लग सकती है। दरअसल गोवा में आने वाले दिनों में पब्लिक प्लेस पर शराब के सेवन पर पाबंदी लगाने की कवायद शुरू कर दी गई है। गोवा के सीएम मनोहर पर्रिकर ने कहा है कि सरकार ने पब्लिक प्लेस पर शराब पीने पर रोक लगाने का फैसला किया है। सीएम ने कहा कि इस बारे में अगले महीने तक नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा। 

15 दिन में लिया जा सकता है फैसला

पर्रिकर ने कहा कि पब्लिक प्लेस पर शराब के इस्तेमाल पर रोक लगाने के लिए प्रशासन के अधिकारियों के साथ अगले 15 दिनों के भीतर बैठक की जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि शराब की दुकानों के आसपास भी सार्वजनिक रूप से शराब पीने पर पाबंदी होगी और ऐसा करने की अनुमति देने वाले शराब विक्रेताओं पर भी कार्रवाई की जाएगी। पार्रिकर ने कहा कि देखा गया है कि लोग सड़क के किनारे शराब पीते हैं और उसकी बोतलों को वहीं तोड़ देते हैं जिसके कारण आम लोगों को परेशानी होती है।

गौरतलब है कि गोवा सरकार ने एक्साइज ड्यूटी ऐक्ट, 1964 में संशोधन किया था। इसके तहत राज्य के कुछ स्थानों को "नो एल्कोहॉल कंस्पशन" जोन बनाया गया था। सरकार द्वारा "नो एल्कोहॉल कंजंप्शन जोन" के रूप में चिन्हित इन स्थानों पर शराब के पीने पर जुर्माने का प्रावधान किया गया था। इसके साथ ही मई से सार्वजनिक स्थानों पर शराब के पीने पर रोक के लिए पुलिस द्वारा विशेष अभियान शुरू किया गया है जिसके तहत नियमों का उल्लंघन करने वाले कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया गया था।

Created On :   18 Sept 2017 3:22 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story