मप्र में बेटी पूजा से होगी सरकारी आयोजनों की शुरुआत : शिवराज

Government events to begin with daughter Pooja in MP: Shivraj
मप्र में बेटी पूजा से होगी सरकारी आयोजनों की शुरुआत : शिवराज
मप्र में बेटी पूजा से होगी सरकारी आयोजनों की शुरुआत : शिवराज

भोपाल, 15 अगस्त (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्वाधीनता दिवस की वर्षगांठ पर महिला और बेटी के सम्मान का संकल्प लेते हुए एलान किया है कि प्रदेश में बेटियां की पूजा से ही सभी सरकारी आयोजन प्रारंभ होंगे।

राज्य का प्रमुख समारोह कोरोना संक्रमण को रोकने के सभी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए मोती लाल नेहरु स्टेडियम में आयोजित किया गया। इस समारोह में चौहान ने एलान किया कि राज्य में अब सरकारी कार्यक्रम बेटियों की पूजा के साथ शुरू होंगे।

उन्होंने कहा, राज्य में सभी सरकारी आयोजन बेटी पूजन से शुरू होंगे। बेटियों का कल्याण प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। प्रदेश में लाडली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत 78 हजार से अधिक ई-सर्टिफिकेट जारी किए गए हैं। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत पांच लाख नौ हजार से अधिक हितग्राहियों के बैंक खातों में 84 करोड़ रुपये से अधिक राशि डाली गई है। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना भी संचालित की जा रही है।

मुख्यमंत्री चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्यशैली की सराहना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में शक्तिशाली भारत का निर्माण हो रहा है। अब यह वर्ष 1962 का भारत नहीं है। यदि किसी शत्रु ने भारत की ओर आंख उठाकर देखा तो उसे सबक सिखाने में भारत पीछे नहीं रहेगा।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार ने शहीद सैनिकों के परिवार को एक करोड़ रुपये की राशि, परिवार के एक सदस्य को शासकीय सेवा और भूखंड प्रदान करने का निर्णय लेकर बलिदानियों के प्रति सम्मान का भाव प्रदर्शित किया ।

मुख्यमंत्री चौहान ने भारत के रक्षा बलों के सामथ्र्य की चर्चा करते हुए कहा, देश की सीमा पर अतिक्रमण करने का दुस्साहस करने वालों को हमारे वीर सैनिकों ने अपने प्राणों की परवाह न कर मुंहतोड़ जवाब दिया। भारतीय सेना के गौरवशाली इतिहास के इस महत्वपूर्ण अध्याय में मध्यप्रदेश के रीवा जिले के फरेंदा गांव के सैनिक दीपक सिंह ने मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राणों का उत्सर्ग किया।

कोरोना के संक्रमण का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में सही समय पर लिए गए सुविचारित निर्णयों के परिणामस्वरूप भारत ने कोरोना संक्रमण से बचाव की दिशा में प्रभावी कार्य किया। मोदी मैन ऑफ द आइडियाज हैं। कठिन चुनौती भरे समय को अवसर के रूप में लेते हुए उन्होंने आत्म-निर्भर भारत का जो मंत्र दिया है उस पर प्रदेश तेज गति से चल रहा है।

राज्य में कोरोना से निपटने के प्रयासों का ब्यौरा देते हुए मुख्यमंत्री चौहान ने कहा, कोविड की आपदा से निपटने के लिए सरकार ने समाज के सहयोग से आई़ आई़ टी़ टी़ अर्थात् आईडेंटीफाई, आयसोलेट, टेस्ट एण्ड ट्रीट की रणनीति बनाकर उस पर अमल किया। प्रदेश में लॉकडाउन के दौरान अत्यावश्यक वस्तुओं और सेवाओं की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित की गई, वहीं दूसरी तरफ चिकित्सा सामग्री एवं अन्य आवश्यक उपकरण जैसे दवाएं, मास्क, ग्लब्स, पीपीई किट्स, अक्सीजन सिलेंडर, वेंटीलेटर्स, टैस्टिंग लेबोरेटरी और टैस्टिंग किट्स आदि की पर्याप्त उपलब्धता रखी गई।

एसएनपी/आरएचए

Created On :   15 Aug 2020 4:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story