जल्द ही लग सकता है UC ब्राउजर पर बैन

government keeping an eye on uc browser in data leak issue
जल्द ही लग सकता है UC ब्राउजर पर बैन
जल्द ही लग सकता है UC ब्राउजर पर बैन

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। चीन की चर्चित की कंपनी अलीबाबा के बनाए यूसी ब्राउजर पर सरकार बैन लगा सकती है। दरअसल भारतीय यूजरों के मोबाइल डेटा को कथित तौर पर लीक करने के मामले में सरकार यूसी ब्राउजर की जांच कर रही है। सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार इस मामले में दोषी पाए जाने पर यूसी ब्राउजर पर बैन लगाया जा सकता है। यूसी ब्राउजर इंटरनेट सर्फिंग के काम आता है।

अधिकारी ने कहा, "यूसी ब्राउजर के खिलाफ शिकायतें आई हैं कि यह अपने इंडियन यूजर्स का मोबाइल डेटा चीन स्थित सर्वर को भेजता है। ऐसी भी शिकायतें हैं कि अगर यूजर इस ब्राउजर को अनइंस्टाल कर देता है या ब्राउजिंग डेटा इरेज भी कर देता है तो भी उसके डिवाइस के डीएनएस पर इसका नियंत्रण रहता है।" अधिकारी ने कहा कि अगर इस ब्राउजर पर लगे आरोप साबित हो जाते हैं तो भारत में इसे बैन कर दिया जाएगा। एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत में गूगल क्रोम के बाद यूसी ब्राउजर दूसरा सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला ब्राउजर है। 

यूसी वेब ने इस बारे में कहा है कि फिलहाल उसे सरकार की तरफ से इस बारे में कोई नोटिस नहीं मिला है। कंपनी ने कहा, "यूसी वेब में हम सुरक्षा व गोपनीयता को बहुत गंभीरता से लेते हैं। कंपनी सभी क्षेत्रों में स्थानीय नियमों का पालने करने पर पूरा जोर देती है।" कंपनी का कहना है कि वह ऐसा कोई काम नहीं करती जिससे उसके यूजरों का भरोसा टूटे।

अलीबाबा ने भारत में पेटीएम व इसकी पैरंट कंपनी वन97 में काफी बड़ा निवेश किया है। इसके अलावा उसने स्नैपडील में भी काफी पैसा लगाया है। यूसी ब्राउजर ने पिछले साल दावा किया था कि भारत व इंडोनेशिया में उसके 10 करोड़ से ज्यादा मंथली एक्टिव यूजर हैं।

Created On :   23 Aug 2017 10:32 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story