मातम में बदली खुशियां, शादी में मिले गिफ्ट में विस्फोट

Groom killed, bride critically injured after a wedding gift exploded
मातम में बदली खुशियां, शादी में मिले गिफ्ट में विस्फोट
मातम में बदली खुशियां, शादी में मिले गिफ्ट में विस्फोट

डिजिटल डेस्क,ओडिशा। ओडिशा के बोलनगीर जिले में शादी की खुशी उस वक्त मातम में बदल गई, जब दूल्हा-दुल्हन को मिले गिफ्ट में अचानक विस्फोट हो गया। इस ब्लास्ट में दूल्हे की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूल्हे की दादी ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। इसके अलावा एक शख्स की और मौत हो गई।


बताया जा रहा है कि 18 फरवरी को सौम्य साहू और रीना साहू की शादी हुई थी। शुक्रवार को रिसेप्शन के दौरान किसी शख्स ने उन्हें गिफ्ट दिया। दूल्हा-दुल्हन ने जैसे ही गिफ्ट खोला, जोरदार धमाका हुआ। इस धमाके में दूल्हे समेत तीन लोगों की मौत हो गई। राउरकेला के हॉस्पिटल में दूल्हे और उसकी दादी सहित एक अन्य को मृत घोषित कर दिया गया।वहीं गंभीर रूप से घायल दुल्हन को इलाज के लिए बुरला के अस्पताल रेफर कर दिया गया। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।


Groom killed, bride injured after a wedding gift exploded


पुलिस ने शुरू की जांच

घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों और परिजनों के बयान दर्ज किए हैं। साथ सीसीटीवी कैमरे और शादी की वीडियोग्राफी के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस मामले को प्रेम-प्रसंग से भी जोड़कर देख रही है। हालांकि अभी पुलिस कुछ भी बोलने से इंकार कर रही है। फिलहाल दुल्हन की हालत नाजुक है, जैसे ही वो बयान देने लायक होगी, तब ही इस मामले का खुलासा हो सकेगा। 

 

 

Created On :   24 Feb 2018 12:52 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story