#GST लागू.. लेकिन कांग्रेस अब भी खफा !

GST deeply destroy on countrys economy
#GST लागू.. लेकिन कांग्रेस अब भी खफा !
#GST लागू.. लेकिन कांग्रेस अब भी खफा !

एजेंसी,जयपुर. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव तथा मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र के प्रभारी मोहन प्रकाश ने कहा है कि बिना किसी पूर्व तैयारी और व्यापारियों को भरोसे में लिए केन्द्र सरकार के जीएसटी लागू करने से आम आदमी और व्यापारी परेशान है। उन्होंने कहा कि लोगों में जीएसटी के प्रति अभी जागरुकता का अभाव है। जीएसटी से देश की अर्थव्यवस्था पर गहरी चोट लगेगी तथा इससे भारत की आत्मनिर्भरता भी प्रभावित होगी। इसलिए जीएसटी का विरोध हो रहा है।

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि विदेशी सलाहकारों के निर्देश पर जीएसटी लागू किए जाने से लघु और मध्यम उद्योगों पर प्रतिकूल असर पडेगा। नोटबंदी के बाद में जीएसटी ने देश के आम आदमी की परेशानी और बढ़ा दी है। राजस्थान का जिक्र करते हुए मोहन प्रकाश ने कहा कि प्रदेश के मार्बल उद्योग को लक्जरी में शामिल किए जाने से भी इस व्यवसाय पर जीएसटी का बुरा असर पडेगा।

मध्यप्रदेश के किसान आंदोलन के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के दौरे के कारण वहां पर हालात और बिगडे हैं।क्योंकि दौरे से पहले किसानों को पुलिस ने उठा लिया था साथ ही महिलाओं तक से दुर्व्यवहार किया गया, जिसकी परिणति किसानों के गुस्से के रूप में हुई। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में किसान आंदोलन के बाद में भी 43 किसान आत्महत्या कर चुके हैं। इससे ऐसा प्रतीत होता है कि किसानों में सरकार के प्रति निराशा का भाव है।

Created On :   3 July 2017 9:03 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story