मोदी-राहुल के रोड शो पर आतंकी साया ! प्रशासन ने किए हाथ खड़े

डिजिटल डेस्क, अहमदाबाद। गुजरात में विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे दौर का प्रचार भी अब आखिरी चरण में पहुंच गया है और अब इस पर आतंक का साया भी मंडराने लगा है। इंटेलिजेंस इनपुट के मुताबिक, गुजरात में आतंकी हमले की आशंका जताई गई है। इसके साथ ही मंगलवार को अहमदाबाद में होने वाले पीएम मोदी और राहुल गांधी के रोड शो को भी कैंसिल कर दिया गया है। इसको भी आतंकी हमले से जोड़कर देखा जा रहा है, हालांकि पुलिस ने इसके पीछे कानून व्यवस्था का हवाला दिया है।
आतंकी हमले की आशंका जताई
मीडिया रिपोर्ट्स में इंटेलिजेंस एजेंसी IB के सूत्रों से हवाला दिया गया है कि गुजरात के अहमदाबाद में बड़ा आतंकी हमला हो सकता है। IB ने अहमदाबाद में आतंकी हमले की आशंका जताई है, जिसके चलते पीएम मोदी और राहुल गांधी के रोड शो को भी कैंसिल कर दिया गया है। हालांकि पुलिस का कहना है कि कानून व्यवस्था के कारण रोड शो को कैंसिल किया गया है। बताया जा रहा है कि राहुल और पीएम का रोड शो भीड़भाड़ वाले इलाके में हो रहा है और इस भीड़ का फायदा उठाकर आतंकी इस भीड़ का फायदा उठाकर हमले को अंजाम दे सकते हैं।
पुलिस का क्या है कहना?
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस मामले में अहमदाबाद के पुलिस कमिश्नर अनूप कुमार सिंह का कहना है कि "बीजेपी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस ने राहुल गांधी के रोड शो के लिए अनुमति मांगी थी, जिसे खारिज कर दिया गया है।" इसके पीछे पुलिस ने सुरक्षा, कानून-व्यवस्था और लोगों को होने वाली परेशानी को वजह बताया है। पुलिस का ये भी कहना है कि इन दोनों पार्टियों ने जिन इलाकों में रोड शो करने की अनुमति मांगी थी, वो काफी भीड़भाड़ वाले इलाके हैं, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
रविवार को बनासकांठा में रैली की है मोदी ने
रविवार को बनासकांठा के पालनपुर में रैली के दौरान पीएम मोदी ने एक बार फिर से कांग्रेस से सस्पेंड चल रहे मणिशंकर अय्यर पर हमला बोला। इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस और पाकिस्तान पर भी मिलीभगत करने का आरोप लगाते हुए कहा कि पाकिस्तान अहमद पटेल को गुजरात का सीएम बनते देखना चाहता है। पीएम ने रैली में कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि "पार्टी के सीनियर लीडर विधानसभा चुनाव के लिए सीमापार से मदद ले रहे हैं।" उन्होंने कहा कि "आखिर पाकिस्तान आर्मी के फॉर्मर डीजी सरदार अरशद रफीक और इंटेलिजेंस में बड़े पदों पर बैठे लोग अहमद पटेल को गुजरात का सीएम क्यों बनाना चाहते हैं?" इसके अलावा पीएम मोदी ने इस रैली में मणिशंकर अय्यर पर हमला बोलते हुए कहा कि "पाकिस्तान हाईकमिश्नर के साथ मीटिंग करने के बाद वो (मणिशंकर) मुझे नीच बुलाते हैं।" इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि "मीडिया में ऐसी खबरें आई थी कि मणिशंकर अय्यर के घर पर एक सीक्रेट मीटिंग रखी गई, जिसमें पाकिस्तान के हाईकमिश्नर समेत, पाक के पूर्व विदेश मंत्री, भारत के पूर्व उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी शामिल हुए थे।" मोदी ने ये भी कहा कि "ये मीटिंग करीब 3 घंटे तक चली और इसके अगले ही दिन मणिशंकर अय्यर ने मुझे "नीच" कह दिया।
दूसरे फेस की वोटिंग 14 को
बता दें कि गुजरात में विधानसभा चुनाव की 182 सीटों के लिए वोटिंग दो फेस में होने जा रही है। पहले फेस की वोटिंग 9 दिसंबर को हो चुकी है, जिसमें करीब 68% वोटिंग दर्ज की गई, जो पिछली बार से 3% कम है। अब दूसरे फेस में 93 सीटों के लिए 14 दिसंबर को वोटिंग की जाएगी। वहीं रिजल्ट 18 दिसंबर डिक्लेयर किए जाएंगे।
Created On :   11 Dec 2017 11:45 AM IST