- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Gujarat Rajya Sabha elections: First preference voting ends
दैनिक भास्कर हिंदी: गुजरात राज्यसभा चुनाव : प्रथम वरीयता का मतदान समाप्त

हाईलाइट
- गुजरात राज्यसभा चुनाव : प्रथम वरीयता का मतदान समाप्त
गांधीनगर, 19 जून (आईएएनएस)। गुजरात में राज्यसभा सीटों के लिए प्रथम वरीयता का मतदान शुक्रवार अपराह्न् समाप्त हो गया। मतदान बाद तीन उम्मीदवारों -दो भाजपा और एक कांग्रेस- की जीत तय मानी जा रही है। हालांकि एक सीट का परिणाम अभी भी अनिश्चित है।
राज्यसभा की चार सीटों के लिए चुनाव गांधीनगर में विधानसभा भवन में आयोजित किया गया है। 182 सदस्यीय विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पास 103 सीटें, कांग्रेस के पास 65, भारतीय ट्राइबल पार्टी(बीटीपी) के पास दो, राकांपा के पास एक सीट है और एक निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवानी हैं। सदन में 10 सीटें रिक्त हैं, क्योंकि कांग्रेस के आठ विधायकों ने हाल ही में इस्तीफा दे दिया, जबकि दो सीटें कानूनी मामलों के कारण खाली हैं।
राज्यसभा चुनाव में किसी भी उम्मीदवार को जीत के लिए कम से कम 35 वोट की जरूरत है। भाजपा के दो उम्मीदवारों -अजय भारद्वाज और रमीलाबेन बारा तथा कांग्रेस के शक्तिसिंह गोहिल के लिए प्रथम वरीयता का मतदान समाप्त हो गया।
अंतिम और चौथी सीट के लिए दूसरी वरीयता का मतदान भाजपा के नरहरि अमीन और कांग्रेस के भरतसिंह सोलंकी के लिए होगा।
कोविड-19 महामारी के कारण मुख्य निर्वाचन अधिकारी, गुजरात, डॉ. मुरली कृष्ण ने मतदान केंद्र पर सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन सुनिश्चित कराने के इंतजाम किए हैं। इसके कारण सीमित संख्या में विधायकों को मतदान केंद्र के अंदर जाने की अनुमति दी जा रही है।
भाजपा के 35-35 विधायकों का बैच पार्टी के दो उम्मीदवारों और कांग्रेस के 35 विधायकों का एक बैच पार्टी उम्मीदवार शक्तिसिंह गोहिल के लिए अपने वोट दे चुका है।
अब भाजपा के बाकी बचे 33 विधायक और कांग्रेस के 30 विधायकों में से देखना है कि बाकी बचे उम्मीदवारों को चौथी सीट के लिए कितने वोट मिलते हैं।
भाजपा बाकी दो वोटों के लिए भारतीय ट्राबल पार्टी पर निर्भर है, जिसके सदन में दो विधायक हैं और उसे एक राकांपा विधायक के वोट की भी उम्मीद है।
कांग्रेस भी बाकी पांच वोटों के लिए उपरोक्त पार्टियों से उम्मीद लगाए हुए है। कांग्रेस को एकमात्र निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवानी से आश्वासन मिल चुका है। लेकिन कांग्रेस उम्मीदवार को अभी भी चार वोट चाहिए। यदि पार्टी को बीटीपी और राकांपा के तीन वोट मिल भी जाते हैं, तो भी एक वोट की कमी रह जाती है।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: जवानों पर हमला पूर्व-नियोजित था, सरकार गहरी नींद में थी : राहुल
दैनिक भास्कर हिंदी: समझौतों से बंधे भारतीय जवानों ने चीनी सैनिकों के खिलाफ हथियारों का इस्तेमाल नहीं किया
दैनिक भास्कर हिंदी: India-China: लद्दाख में चीन से विवाद, अमेरिका ने किया भारत का समर्थन!
दैनिक भास्कर हिंदी: रसूल गलवान के पोते ने कहा, गलवान शहीदों को सलाम(लेह से ग्राउंड रिपोर्ट)
दैनिक भास्कर हिंदी: चीन का हमला पूर्व-नियोजित था : श्रीपद नाईक