गुरुग्राम पुलिस ने पिंटो परिवार को भेजा समन, होगी पूछताछ

डिजिटल डेस्क, गुरूग्राम। प्रद्युम्न ठाकुर हत्याकांड मामले में 14 दिन बीत जाने के बाद गुरुग्राम पुलिस ने रेयान स्कूल मालिक पिंटो परिवार को पूछताछ के लिए समन भेजा है। इस मामले की जांच अगले हफ्ते यानि सोमवार से शुरू हो सकती है। हरियाणा सरकार की तरफ से इस संबंध में केंद्र को पत्र भेजे जाने के बाद अब सबकी नजरें CBI पर टिक गई हैं। प्रद्युम्न के माता-पिता समेत दूसरे अभिभावकों को उम्मीद है कि CBI जांच में सच सामने आएगा।
CBI जल्द शुरू करेंगी जांच
आपकों बता दें कि मंगलवार को राज्य सरकार की ओर से केंद्र सरकार को भेजे गए जांच पत्र के बाद अब अगले दो दिन काफी अहम हो गए हैं। सूत्रों के अनुसार अब सिर्फ औपचारिकता बाकी है। जैसे ही पत्र सीबीआई के पास पहुंचेगा। जांच एजेंसी इस मामले को अपने हाथ में ले लेगी। इसी के साथ जांच टीम भी गठित कर देगी।
केंद्र के संपर्क में सरकार
हरियाणा सरकार में अतरिक्त मुख्य सचिव (गृह) एस एस प्रसाद के अनुसार हरियाणा सरकार इस मामले की जांच यथाशीघ्र करवाने के लिए केंद्र के संपर्क में है। गृह विभाग के अधिकारी इस मामले से जुड़े घटनाक्रम पर नजर रखे हुए हैं। सीबीआई मामले की जांच अपने हाथ में लेने के साथ नए सिर से रिपोर्ट दर्ज करेगी। इसके साथ ही पुलिस से वह तमाम सबूत और दस्तावेज भी हासिल करेगी।
Created On :   22 Sept 2017 10:56 AM IST