दिल्ली एनसीआर में भारी बारिश, कई इलाकों में पानी भरा

Heavy rains in Delhi NCR, fill water in many areas
दिल्ली एनसीआर में भारी बारिश, कई इलाकों में पानी भरा
दिल्ली एनसीआर में भारी बारिश, कई इलाकों में पानी भरा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बुधवार को मौसम विभाग ने देशभर में भारी बारिश और बाढ़ की आशंका जताई थी और बुधवार रात से ही नई दिल्ली और एनसीआर में तेज बारिश हो रही है। लगातार हो रही बारिश से दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद सहित एनसीआर के कई इलाकों में जल भराव की स्थिति बन गई है। बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। लोगों को दफ्तर जाने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है। सड़कों में बारिश का पानी भर गया जिससे वाहन चलाने में दिक्कतें आ रही हैं।

कहां-कहां भरा पानी

मूलचंद फ्लाईओवर के पास लाजपत नगर, आश्रम, एम्स फ्लाईओवर के पास, आईटीओ लक्ष्मी नगर, गीता कॉलोनी सीलमपुर, मौजपुर, यमुना विहार, भजनपुर, नंद नगरी दिलशाद गार्ड, दरियागंज, आईएसबीटी, बदरपुर

नोएडा के सेक्टर 16 में दो फीट तक पानी भर गया। यहां खड़ी कई कारों के साइलेंसर में पानी घुस गया तो वहीं बाइकों के पहिए भी आधे डूब गए। दिल्ली-एनसीआर में तेज़ बारिश के बाद उमस से तो लोगों को राहत मिली ही है। वहीं न्यूमतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है।

बाढ़, बारिश गईं कई जानें

गौरतलब है कि बुधवार को मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी दी थी। विभाग ने दक्षिणी ओडिशा, दक्षिणी छत्तीसगढ, तेलंगाना और उत्तरी तटीय आंध्र के इलाकों में भी भारी बारिश का आशंका जताई थी। वहीं पुरी और गोपालपुर के बीच भूस्खलन की चेतावनी जारी की गई थी।
पिछले दिनों देश के पुर्वोत्तर राज्यों में बरिश से हालात खराब हो गए थे। बाढ़,तेज बारिश और भूस्खलन की वजह से कई परिवार घर से बेघर हो गए और 59 लोगों की मौत हो गई।

मणिपुर में मूसलाधार बारिश से 300 से अधिक परिवारों के घर बाढ़ की चपेट में आ गए। जिस कारण लोग राहत शिविरों में शरण लेने के लिए मजबूर हैं।
वहीं बिजली गिरने से महाराष्ट्र के लातूर और गढ़चिरौली जिले में कुल 7 लोगों की मौत हो गई। महाराष्ट्र के अलावा गुजरात के सूरत में भी बारिश ने लोगों का जीना दूभर कर दिया है। एमपी-छत्तीसगढ़ में भी बिजली गिरने से कई जानें गई हैं।

Created On :   20 July 2017 10:30 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story