इंग्लैंड की महिला टीम ने कोरोना के कारण भारत दौरे से नाम वापस लिया
- अगला मुकाबला 8-9 अप्रैल को नीदरलैंड से डबल हेडर में होगा
डिजिटल डेस्क, मुंबई। इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय महिला हॉकी टीम के आगामी एफआईएच हॉकी प्रो लीग मैचों को अंग्रेजी टीम में कोरोना के अधिक मामले मिलने से स्थगित कर दिया गया है। हालांकि, दोनों देशों की पुरुष टीमों के बीच डबल हेडर आगे बढ़ेगा और 2-3 अप्रैल को भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में खेला जाएगा।
भारत और इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच प्रो लीग मैच को स्थगित करने की घोषणा एफआईएच द्वारा इंग्लैंड हॉकी द्वारा उन्हें बताए जाने के बाद की गई थी कि महिला टीम दो मैचों के लिए भुवनेश्वर नहीं जाएगी, क्योंकि टीम के कई सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
यह कुछ हफ्ते पहले जर्मनी के खिलाफ हुए मैचों की तरह की स्थिति प्रतीत होती है, जब उनकी महिला टीम ने दो प्रो लीग मैचों के लिए भारत का दौरा किया था, जबकि पुरुषों की टीम ने कई कोविड मामलों का हवाला देते हुए नाम वापस ले लिया था।
इससे पहले, नीदरलैंड की महिला टीम ने अपने प्रो लीग मैचों के लिए भारत की यात्रा नहीं की थी, क्योंकि उनकी सरकार द्वारा कोविड महामारी के कारण प्रतिकूल यात्रा सलाह दी गई थी।हॉकी इंडिया की एक विज्ञप्ति के अनुसार, दो विश्व स्तरीय टीमों के मैदान पर उतरने का काफी अनुमान था, क्योंकि दुनिया भर के हॉकी प्रशंसक भारतीय महिला टीम और इंग्लैंड के साथ होने वाले मुकाबले को देखने के लिए उत्सुक थे।
हॉकी इंडिया के अध्यक्ष ज्ञानेंद्रो निंगोमबम ने कहा, यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि इंग्लैंड की महिला हॉकी टीम को भुवनेश्वर में मैचों के लिए अपनी भारत यात्रा रद्द करनी पड़ी। हम समझते हैं कि यह हर टीम के लिए चुनौतीपूर्ण समय है। हम सभी महामारी से लड़ना जारी रखेंगे।
एफआईएच अब भारत और इंग्लैंड के महासंघों के साथ मिलकर दो मैचों की वैकल्पिक तिथियां तय करेगा। भारतीय महिला टीम का अगला मुकाबला 8-9 अप्रैल को नीदरलैंड से डबल हेडर में होगा।
आईएएनएस
Created On :   29 March 2022 5:00 PM IST