हैदराबाद :चॉकलेट शेप में ड्रग की कर रहे थे तस्करी, रह चुके हैं इंजीनियरिंग छात्र

hyderabad police bust drugs racket look like toffees
हैदराबाद :चॉकलेट शेप में ड्रग की कर रहे थे तस्करी, रह चुके हैं इंजीनियरिंग छात्र
हैदराबाद :चॉकलेट शेप में ड्रग की कर रहे थे तस्करी, रह चुके हैं इंजीनियरिंग छात्र

डिजिटल डेस्क,हैदराबाद। ड्रग नगरी बनते जा रहे हैदराबाद में सोमवार को एक बार फिर पुलिस ने ड्रग रैकेट का पर्दाफाश किया है। पिछले डेढ़ महीने में तीसरी बार है जब पुलिस ने भारी मात्रा में ड्रग्स पकड़ा है। इस बार साइबराबाद पुलिस ने ड्रग्स को चॉकलेट के शेप में पकड़ा गया है। बताया जा रहा है कि पकड़े गए ड्रग्स की कुल कीमत लगभग 10 लाख रुपये है। साथ ही पुलिस ने इस मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें 2 इंजीनियरिंग के छात्र हैं, जिन्होंने अपनी पढ़ाई छोड़कर ड्रग तस्करी का शुरू कर दिया था। 

गोवा की रेव पार्टी में होना था सप्लाई
पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया ड्रग्स चॉकलेट के आकार जैसे कैप्सूल में है। जिसे बाहर से देखकर कोई यह आसानी से नहीं बता सकता था कि यह चॉकलेट है या ड्रग्स। पुलिस को इन्वेस्टीगेशन में पता चला है कि ड्रग्स गोवा में 15 अगस्त के दिन होने वाले रेव पार्टीयों में सप्लाई होना था। साइबराबाद पुलिस कमिश्नर महेश भागवत ने बताया कि पुलिस ने अभियान चलाकर बड़ी संख्या में ड्रग पकड़ा है। इसमें कोकिन, गांजा, एलएसडी और एम्फैटेमिन की गोलियां शामिल है। उन्होंने बताया कि जिन लोगों की गिरफ्तारी हुई है वह गोवा और तेलंगाना में इसकी सप्लाई करते थे। 
 

Created On :   16 Aug 2017 5:27 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story