महाराष्ट्र: नासिक के पास IAF का सुखोई Su-30MKI क्रैश, दोनों पायलट सुरक्षित
- इस हादसे में पायलट सुरक्षित बच गए हैं।
- नासिक के पास सुखोई Su-30MKI क्रैश हुआ है।
- महाराष्ट्र में इंडियन एयर फोर्स का एक सुखोई बुधवार को क्रैश हो गया।
- हादसे में विमान पूरी तरह नष्ट हो गया है।
डिजिटल डेस्क, नासिक। महाराष्ट्र में इंडियन एयर फोर्स का एक सुखोई विमान बुधवार को क्रैश हो गया। हालांकि इस हादसे में पायलट सुरक्षित बच गए। जबकि एक किसान घायल हुआ है। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। घटना पिंपलगाव के पास वावीठुशी गांव के इलाके में हुई है। गनीमत रही थी फाइटर जेट में सवार दोनों पायलटों ने सूझ-बूझ से अपनी जान बचा ली। हालांकि अभी तक हादसे की वजह का पता नहीं चला है। घटना के दौरान श्याम निफाडे नामक किसान जख्मी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक फाइटर प्लेन टेस्ट पर था। नासिक के पास से गुजर रहा था। उसी दौरान वावीठुशी गांव के पास विमान ने संतुलन खो दिया और खेतों में क्रैश हो गया।
#WATCH: Two pilots use a parachute after a Sukhoi Su-30MKI aircraft they were flying crashed near Nashik. Both pilots landed safely pic.twitter.com/C4DDKEpX3L
— ANI (@ANI) June 27, 2018
सुखोई Su-30MKI क्रैश होते ही पूरी तरह नष्ट हो गया
इस विमान में भारतीय वायु सेना के दो पायलट सवार थे। हादसे से तुरंत पहले ही दोनों पायलट सीट इजेक्टर के जरिए बाहर निकल गए। जिससे उनकी जान बच गई। फिलहाल भारतीय वायु सेना की ओर से हादसे की जांच की जा रही है। क्षतिग्रस्त लढ़ाकू विमान की रफ्तार 1200 किलोमीटर प्रतिघंटा थी। जिसमें 2 इंजिन थे। इस विमान में 12, 500 लीटर पेट्रोल भरने की क्षमता थी।
A Sukhoi Su-30MKI that crashed near Nashik, was an under-production aircraft of Hindustan Aeronautics Limited (HAL). Both pilots ejected safely: Defence PRO Mumbai https://t.co/QBXhmOMs1j
— ANI (@ANI) June 27, 2018
मदद के लिए पहुंचा हेलीकाप्टर
सुखोई क्रैश होने के बाद जिला प्रशासन ने तत्काल मदद के लिए मौके पर हैलीकॉप्टर रवाना किया। इसके बाद इलाके में राहत कार्य शुरु कर दिया गया। हालांकि जांच के दौरान उस इलाके में लोगों के जाने पर रोक लगा दी गई। ओझर एचएएल से बुधवार सुबह 11 बजे एमकेआई एसबी 210 के साथ विंग कमांडर लगनजीत बिस्वाल और प्रशांत नायर ने उड़ान भरी थी। लेकिन तकनिकी खराबी होने के बाद विंग कमांडर नायर और बिस्वाल ने पैराशूट से अपनी जान बचाई।
विमान गिरते ही धमाका हुआ
प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक विमान गिरते ही जोरदार धमाके की आवाज आई। उसने बताया कि वो अंगूर के बगीचे में दवाई का छिड़काव कर रहा था। अचानक जोरदार अवाज हुई। आसमान की ओर देखने पर विमान नीचे गिरता दिखाई दिया। फिर जोरदार विस्फोट हुआ। इस दौरान विमान का एक टुकड़ा उससे आ लगा, वो गिरकर बेहोश हो गया।
Created On :   27 Jun 2018 12:20 PM IST