- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- IMD has alerted 16states of the india due to heavy rains & volley
दैनिक भास्कर हिंदी: देश के 16 राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी, बाढ़ प्रभावित इलाकों में तैनात होगी NDRF की टीमें
हाईलाइट
- जम्मू कश्मीर, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और बिहार समेत 16 राज्यों में भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है।
- राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की 89 टीमों को हाई-अलर्ट पर रखा गया है।
- बारिश के दौरान बाढ़ की आशंका वाले इलाकों में 45 टीमों की तैनाती की गई है।
- नदियों के आस-पास बाढ़ के चपेट में आने वाले गांवो को खाली कराया गया है।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और बिहार समेत 16 राज्यों में भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की ओर से मिली चेतावनी के बाद सभी राज्यों में ग्रामीण स्तर से लेकर शहरों तक प्रशासनिक अमले को मुस्तैद रहने के लिए कहा गया है। जिसमें राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की 89 टीमों को हाई-अलर्ट पर रखा गया है। बारिश के दौरान बाढ़ की आशंका वाले इलाकों में 45 टीमों की तैनाती की गई है। नदियों के आस-पास बाढ़ के चपेट में आने वाले गांवो को खाली कराया गया है।
एनडीआरएफ देश के असम में 12, बिहार में 7, जम्मूकश्मीर, उत्तराखंड में 4-4 और अरूणाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल में 3-3 टीमें भेजी है। जबकि दिल्ली और पंजाब में 2-2 और उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, सिक्किम और त्रिपुरा में 1-1 टीम भेजी गई है। देश के पहाड़ी प्रदेश जम्मू, उत्तराखंड और हिमाचल में तेज बारिश से यातायात बधित हुआ है प्रदेश के कई हाईवे बंद पड़े हैं। नदियों के उफान पर आने के साथ ही जगह-जगह पर भूस्खलन होने से सड़क मार्ग बंद हो गए हैं।
मौसम विभाग के मुताबिक मध्य प्रदेश में भी भारी बारिश का अनुमान है। बीते दो दिनों से जारी बारिश के चलते कई नदियां उफान पर हैं। बीना नदी खतरे के निशाने से ऊपर बह रही है। जिससे भोपाल-सागर हाइवे पूरी तरह से बंद हो गया है। साथ ही रायसेन जिले में विदिशा को जोड़ने वाला हाईवे भी बंद पड़ा है। प्रदेश की राजधानी भोपाल में मानसून की पहली ही बारिश ने नगर निगम की तैयारियों की पोल खोल दी है। यहां सीवेज का पानी सड़कों तक पहुंच गया और सफाई नहीं होने से गली मोहल्लों में तेजी से जलभराव होने लगा।
देश की राजधानी दिल्ली में भी अगले तीन दिनों से आंशिक बादल छाये रहने के बाद नौ और दस जुलाई को गरज बरस के साथ बारिश हो सकती है। जबकि 11 जुलाई के बाद दिल्ली के मौसम परिवर्तन के साथ तेज बारिश और आस-पास के इलाकों में तूफान की संभावना जताई गई है। बीते दो दिन पहले महाराष्ट्र में बारिश ने लोगों के समाने कई दिक्कतें खड़ी कर दी थी। जाहिर है कि मुंबई की स्थिति को देखते हुए दिल्ली नगर-निगम ने पहले से सभी तैयारियां कर रखी हैं।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: देशभर में जारी है आफत की बारिश, असम में अब तक 32 लोगों की मौत
दैनिक भास्कर हिंदी: गड़चिरोली जिले के 42 गांवों का बारिश में टूट जाता है संपर्क, बाढ़ से बदहाल होते हालात
दैनिक भास्कर हिंदी: जून के आखिर तक खरीफ की 27 प्रतिशत बुवाई, जानिए कहां पर कितनी हुई बारिश
दैनिक भास्कर हिंदी: जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात, 3 की मौत