श्रीगंगानगर में बस बिजली के तारों से टकराई, 2 की मौत, 5 घायल

In Sriganganagar bus collided with electric wires 2 people died
श्रीगंगानगर में बस बिजली के तारों से टकराई, 2 की मौत, 5 घायल
श्रीगंगानगर में बस बिजली के तारों से टकराई, 2 की मौत, 5 घायल

डिजिटल डेस्क, जयपुर। राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के अनूपगढ़ में बस में भीषण आग लग गई। गौरतलब है कि इस हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि 4 से 5 लोग घायल हुए हैं। जिस समय ये हादसा हुआ उस समय बस में 30 लोग सवार थे। बताया जा रहा है कि श्रीगंगानगर में किसानों का चक्काजाम होने की वजह से बस रोड की बजाए गलियों से होकर सवारी लेकर जा रही थी। उसी वक्त हाईटेंशन वायर से बस टकरा गई और बस में आग लग गई। हादसे के बाद सरकार ने मरने वालों को 50-50 हजार रुपये और घायलों के लिए 5-5 हजार रुपये के मुआवजे का ऐलान किया है।

सूत्रों के मुताबिक बस 7:20 मिनट पर अनूपगढ़ स्टैंड से रवाना हुई। बस शहर के उधम सिंह चौक से नाहरांवाली रास्ते पर महज 1 किलोमीटर आगे भी नहीं पहुंची कि 11 हजार की लाइन के बिजली के ढीले तारों से टकरा गई। इससे बस में करंट आ गया और देखते ही देखते बस धू-धू कर जलने लगी। बस में मौजूद यात्रियों में हड़कंप मच गया। ज्यादातर ने बस से कूदकर जान बचाई। हादसे के बाद आसपास के लोग वहां पहुंचे और आग बुझाने का काम किया।

Created On :   14 Sept 2017 10:10 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story