- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- India bandh mixed effect in UP
दैनिक भास्कर हिंदी: भारत बंद का उप्र में मिला-जुला असर

हाईलाइट
- भारत बंद का उप्र में मिला-जुला असर
लखनऊ , 29 जनवरी (आईएएनएस)। नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर के विरोध में बुधवार को विभिन्न संगठनों द्वारा आहूत भारत बंद का उत्तर प्रदेश में मिला-जुला असर देखने को मिला है।
राजधानी लखनऊ में लोग हर दिन की तरह अपने काम पर निकले, जबकि अन्य कई जिलों में मुस्लिम क्षेत्रों में दुकानें बंद नजर आईं।
विभिन्न संगठनों ने प्रदेश के फरुर्खाबाद, हमीरपुर, कन्नौज, औरैया आदि शहरों में भारत बंद का ऐलान किया है। जगह-जगह जुलूस निकाले जा रहे हैं। दुकानें बंद कर दी गई हैं। विरोध प्रदर्शन में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस भी पूरी तरह से अलर्ट रही।
सीएए, एनआरसी और ईवीएम के विरोध में बहुजन क्रांति मोर्चा की ओर से बंद को लेकर मेरठ में मिलाजुला असर रहा। शहर के हापुड़ अड्डा स्थित भगत सिंह मार्केट में बंद के आह्वान पर एक वर्ग ने दुकानें बंद कर रखी हैं। शहर के अन्य स्थानों पर बंद बेअसर नजर आ रहा है।
शामली जनपद में एनआरसी का विरोध करते हुए थाना भवन कस्बे में एक समुदाय के लोगों ने अपनी दुकानें बंद रखी। कांधला कस्बे में सीएए के विरोध में पोस्टर लगाए गए।
गोंडा जिले के धानेपुर थाना क्षेत्र के देवरिया अलावल बाजार में दुकानें बंद हैं। पुलिस गश्त कर रही है। वहीं, बहुजन मुक्ति मोर्चा के बंद के आह्वान के मद्देनजर शहर में भी पुलिस सतर्क है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार ने कहा कि बंद के मद्देनजर पुलिस टीमें क्षेत्र में सतर्क हैं।
बंदी का सीतापुर में मिला-जुला असर देखने को मिल रहा है। शहर की बात करें तो पुराने सीतापुर के इलाके में दुकानें बंद हैं। बाकी, शहर में स्थिति सामान्य है। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों के कुछ इलाकों में भी बाजार बंद है। पुराने सीतापुर में पुलिस फोर्स तैनात है। सीओ सिटी योगेंद्र सिंह के साथ पुलिस बल सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं।
सुल्तानपुर में भारत बंद आह्वान के मद्देनजर जनपद में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए डीएम सी. इंदुमती, पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीणा, अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन) हर्षदेव पांडे, अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज तथा उपजिलाधिकारी सदर रामजी लाल सहित भारी संख्या पुलिस बल के साथ शहर के प्रमुख मार्गो पर फ्लैग मार्च किया।
लखनऊ के यहियागंज व्यापार मंच के वरिष्ठ महामंत्री अमरनाथ मिश्र ने कहा कि हमारे तरफ पूरा बजार खुला हुआ है। रोज की तरह यहां पर व्यापारियों ने अपनी दुकानें खोली हैं।
अमीनाबाद व्यापार मंच, अमीनाबाद संघर्ष समिति के पदाधिकारी अनिल बजाज ने कहा कि हमारे यहां भी सभी दुकानें खुली हुई हैं, और बंदी का कहीं कोई असर नहीं है।
-- आईएएनएस
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: आम आदमी से दिल्ली का बड़ा बेटा बने केजरीवाल
दैनिक भास्कर हिंदी: सीएए को लेकर झड़प में 2 मरे
दैनिक भास्कर हिंदी: दिल्ली में मतदान के दौरान एग्जिट पोल पर रोक
दैनिक भास्कर हिंदी: आतंकवाद के खिलाफ सोच बिल्कुल साफ : विदेश सचिव श्रंगला
दैनिक भास्कर हिंदी: मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेग्नेंसी संशोधन विधेयक पर मंत्रिमंडल की मुहर