हवा में कम दूरी पर साधेगी निशाना, 'स्वदेशी मिसाइल' सफल परीक्षण

India successfully conducted  swadesi misail test
हवा में कम दूरी पर साधेगी निशाना, 'स्वदेशी मिसाइल' सफल परीक्षण
हवा में कम दूरी पर साधेगी निशाना, 'स्वदेशी मिसाइल' सफल परीक्षण

डिजिटल डेस्क, ओडिशा। भारत ने आज ओडिशा तट से जमीन से हवा में कम दूरी तक मार करने वाली 'स्वदेशी मिसाइल' का सफल परीक्षण किया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आज सुबह 11 बजकर 25 मिनट पर चांदीपुर के पास एकीकृत परीक्षण रेंज आईटीआर के लॉन्च कॉम्पलेक्स संख्या तीन से अत्याधुनिक मिसाइल का परीक्षण किया गया। हवा में मौजूद लक्ष्य को निशाना बनाकर दागी गई इस अत्याधुनिक मिसाइल का यह दूसरा विकास परीक्षण था।

रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन डीआरडीओ और अन्य संस्थानों ने यह मिसाइल विकसित की है। इस मिसाइल का पहला परीक्षण चार जून 2017 को इसी प्रक्षेपण स्थल से किया गया था। यह मिसाइल कई लक्ष्यों को एक साथ साधने में सक्षम है। इसकी मारक क्षमता 25 से 30 किमी है। इस मिसाइल में हर मौसम में काम करने वाली हथियार प्रणाली लगी है

Created On :   3 July 2017 2:31 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story