आईओसी के तेल टैंकरों में लगी आग, जली कई झोपड़ियां

By - Bhaskar Hindi |27 July 2017 1:54 PM IST
आईओसी के तेल टैंकरों में लगी आग, जली कई झोपड़ियां
डिजिटल डेस्क,पश्चिम बंगाल। जलपाईगुड़ी जिले में न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन के पास इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के एक डिपो में कल रात कम से कम चार तेल टैंकरों में आग लग गयी। इस घटना के बाद डिपो के आस-पास स्थित कई झुग्गियां झोपड़ियां जल गयीं जिसके बाद वहां मौजूद लोगों को बाहर निकला गया।
दमकल कर्मचारियों को आग पर काबू पाने में दो घंटे की कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। हालंकि अभी आग लगने एवं इससे हुई क्षति के बारे में कुछ पता नहीं लग पाया है।
Created On :   16 July 2017 8:52 AM IST
Next Story