जगदीश चंद्र शर्मा हिमाचल मुख्यमंत्री के नए प्रधान सचिव बने
शिमला, 1 जून (आईएएनएस)। जगदीश चंद्र शर्मा को भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी संजय कुंडू के स्थान पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का नया प्रधान सचिव नियुक्त किया गया है।
बागवानी विशेषज्ञ शर्मा सूचना और जनसंपर्क के अलावा पीडब्ल्यूडी, उत्पाद शुल्क एवं कराधान का अतिरिक्त प्रभार भी संभालेंगे।
एक बड़े प्रशासनिक फेरबदल में, 22 भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारियों और हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा (एचपीएएस) के दो अधिकारियों का रविवार रात को तबादला कर दिया गया।
आर.एन. बत्ता मुख्यमंत्री के नए सलाहकार हैं, इसके अलावा उनके पास प्रधान निजी सचिव का अतिरिक्त प्रभार भी है।
बत्ता ने एचपीएएस अधिकारी विनय सिंह का स्थान लिया, जिन्हें मुख्यमंत्री का विशेष सचिव नियुक्त किया गया है।
राम सुबाग सिंह अब एमपीपी, और ऊर्जा व उद्योग के अतिरिक्त मुख्य सचिव हैं। वह एचपी स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड लिमिटेड के अध्यक्ष के रूप में अतिरिक्त प्रभार संभालते रहेंगे। संजय गुप्ता अतिरिक्त मुख्य सचिव (वन) बनाए गए हैं।
आर.डी. धीमान को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, कार्मिक और भाषा, कला एवं संस्कृति का अतिरिक्त मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है।
राकेश कंवर को एचपी पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है। वे जीरो बजट प्राकृतिक खेती के साथ राज्य परियोजना निदेशक के रूप में अतिरिक्त प्रभार संभालना जारी रखेंगे।
Created On :   1 Jun 2020 6:30 PM IST