झारखंड : गौकशी को रोकने की कोशिश में गई मुस्लिम युवक की जान
- झारखंड : गौकशी को रोकने की कोशिश में गई मुस्लिम युवक की जान
रांची, 20 अक्टूबर (आईएएनएस)। झारखंड के गरवाह जिले में गौकशी रोकने की कोशिश करने वाले एक मुस्लिम युवक की उसके ही समुदाय के दो लोगों ने हत्या कर दी।
पुलिस के अनुसार, घटना सोमवार देर रात को गरवाह जिले के उचारी गांव में हुई। युवक की पहचान मोहम्मद आरजू(18) के रूप में हुई है। आरजू की उसके ही समुदाय के दो लोगों ने गला काट कर हत्या कर दी। कथित हत्यारों का नाम मुन्नू कुरैशी और केईल कुरैशी है। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
राज्य के पेय जल मंत्री मिथिलेश ठाकुर मंगलवार को घटना के संबंध में जानकारी प्राप्त करने के लिए गांव पहुंचे।
अपने बेटे के लिए न्याय मांगते हुए, पीड़ित की मां ने कहा, मेरा बेटा गौकशी करने से लोगों को मना करता था, जिसके लिए उसे हमारे ही समुदाय से विरोध झेलना पड़ता था। सोमवार रात को, दो लड़कों ने मेरे बेटे की हत्या कर दी।
आईएएनएस
आरएचए/एएनएम
Created On :   20 Oct 2020 6:30 PM IST