कैलाश का राहुल गांधी पर निशाना, कहा- जो चोर है उसे ही चौकीदार से शिकायत है

Kailash Vijayvargiya targets on Rahul Gandhi for raising income tax raid
कैलाश का राहुल गांधी पर निशाना, कहा- जो चोर है उसे ही चौकीदार से शिकायत है
कैलाश का राहुल गांधी पर निशाना, कहा- जो चोर है उसे ही चौकीदार से शिकायत है
हाईलाइट
  • इनकम टैक्स की छापेमारी पर कैलाश विजयवर्गीय ने किया ट्वीट
  • कैलाश विजयवर्गीय का राहुल गांधी पर निशाना
  • जो चोर है उसे ही चौकीदार से शिकायत है- कैलाश विजयवर्गीय

डिजिटल डेस्क, दिल्ली। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले आयकर विभाग द्वारा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के निजी सचिव सहित दो कारीबियों के 50 ठिकानों पर छापेमारी को लेकर बीजेपी ने हमला बोल दिया है। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा है। विजयवर्गीय ने अपने पहले ट्वीट में लिखा, "मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के निजी सचिव के घर से आयकर विभाग के छापे में करोड़ों की काली कमाई बरामद हुई, इससे एक बात तो साफ हो गई कि जो चोर है उसे ही चौकीदार से शिकायत है"

 

 

 

विजयवर्गीय ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा "मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के OSD के घर मिली ट्रांसफर उद्योग की काली कमाई से स्पष्ट हो गया है कि कांग्रेस पार्टी चोर है और इस मामले में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की चुप्पी बताती है कि वह चोरों के सरदार हैं" बता दें कि आयकर विभाग ने आज (रविवार) को मध्यप्रदेश, दिल्ली और गोवा में  50 ठिकानों पर छापेमारी की। कार्रवाई में 500 आयकर अफसर शामिल हैं। इस दौरान मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के निजी सचिव प्रवीण कक्कड़, भांजे रातुल पुरी, सलाहकार रहे आरके मिगलानी, कक्कड़ के करीबी प्रतीक जोशी और अश्विन शर्मा के ठिकाने खंगाले गए। इस कार्रवाई में अब तक करोड़ों रुपए बरामद किए जाने की बात समाने आई है। हालांकि इस बारे अभी किसी भी तरह की अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। 

 

Created On :   7 April 2019 9:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story