कन्नड़ सुपरस्टार उपेन्द्र, BJP में हो सकते हैं शामिल, कुछ दिन पहले लॉन्च की थी पार्टी
डिजिटल डेस्क, बेंगलुरू। कर्नाटक की राजनीति में नए समीकरण की तलाश कर रहे कन्नड़ फिल्मों के सुपरस्टार उपेन्द्र इन दिनों मुश्किल में फंस गए हैं। कुछ ही समय पहले उन्होंने अपनी पॉलिटिकल पार्टी का ऐलान किया था। सुपरस्टार उपेन्द्र को अपनी ही पार्टी से भारी विरोध का सामना करना पड़ रहा है। पार्टी के कई सहयोगी उनकी तुलना तानाशाह से कर रहे हैं। ऐसे में खबर है कि उपेन्द्र शर्मिंदगी से बचने के लिए पार्टी छोड़ने का फैसला ले सकते हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फैन हैं उपेन्द्र
बता दें कि उन्होंने कुछ महीने पहले ही पार्टी की स्थापना की थी, खबर है कि उपेन्द्र आज बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। ऐसे में या तो वो अपनी पार्टी छोड़ देंगे या फिर खुद पार्टी को खत्म कर देंगे। उपेन्द्र के समर्थकों का कहना है कि इसको लेकर वो कई बार संकेत दे चुके हैं। समर्थकों के मुताबिक उपेन्द्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फैन हैं। रविवार को उपेंद्र ने ट्वीट किया था कि 6 मार्च उनके लिए अग्निपरीक्षा का दिन होगा।
The real results between prajaakeeya and Raajakeeya will reveal on 6th of this month. Wait and watch. Upendra
— Upendra (@nimmaupendra) March 3, 2018
पत्नी और भाई को पार्टी में दिया खास स्थान
उपेंद्र ने कुछ महीने पहले "प्रजाकीया" नाम से एक राजनीतिक पार्टी की स्थापना की थी। ये पार्टी मूल रूप से आम आदमी पार्टी की विचारधारा पर आधारित थी। इस पार्टी ने समाज से भ्रष्टाचार और परिवारवाद खत्म करने की बात की थी, लेकिन पहले ही दिन में उन्होंने अपनी पत्नी और भाई को पार्टी में शीर्ष पदों पर नियुक्त कर दिया। जिसका उन्हें शिकार भी होना पड़ा, उपेन्द्र के इस कदम से कई लोग नाराज़ थे। लोगों का कहना था कि इस पार्टी में भी "आप" की तरह फूट पड़ सकती है।
पार्टी के प्रवक्ता शिवकुमार ने कही ये बात
उपेन्द्र ने पार्टी को बड़े ही जोर-शोर से लॉन्च किया था, लेकिन पार्टी में कोई कामकाज नहीं हो रहा था। ऐसे में कुछ लोगों ने ये भी कहा कि था कि उपेंद्र को सही मायने में राजनीतिक दल बनाने में कोई दिलचस्पी नहीं थी। पार्टी के प्रवक्ता शिवकुमार ने बताया कि उपेन्द्र तानाशह की तरह व्यवहार कर रहे थे और अपनी पत्नी और भाई को प्रमोट करने में व्यस्त थे। उन्होंने कहा "उपेंद्र एक बड़े फिल्म स्टार हो सकते हैं, लेकिन वो एक तानाशाह की तरह अभिनय कर रहे हैं।
— Upendra (@nimmaupendra) February 22, 2018
चुनाव होने में सिर्फ दो महीने बचे हैं और ऐसे में हमारे पास कोई प्लान नहीं है यहां तक कि कोई घोषणा पत्र भी नहीं है। हमने उनसे बातचीत करने की कोशिश की है लेकिन उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
Created On :   6 March 2018 1:07 PM IST