कासगंज हिंसा : चंदन हत्याकांड की जांच करेगी STF, 117 लोग गिरफ्तार

Kasganj Violence: Yogi government appoints STF team to catch Chandan Guptas killers
कासगंज हिंसा : चंदन हत्याकांड की जांच करेगी STF, 117 लोग गिरफ्तार
कासगंज हिंसा : चंदन हत्याकांड की जांच करेगी STF, 117 लोग गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। गणतंत्र दिवस के दिन तिरंगा यात्रा के दौरान उत्तरप्रदेश के कासगंज जिले में भड़की हिंसा में मारे गए चंदन गुप्ता की हत्या की जांच अब तेज हो गई है। बताया जा रहा है कि चंदन गुप्ता की हत्या की जांच के लिए यूपी सरकार ने स्पेशल टास्क फोर्स (STF) का गठन कर दिया है, जो कासगंज भी रवाना हो गई है। इससे पहले मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कासगंज हिंसा पर यूपी सरकार से रिपोर्ट भी मांगी थी। बता दें कि इस मामले में अब तक 117 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।


STF करेगी चंदन हत्याकांड की जांच

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो चंदन गुप्ता हत्याकांड की जांच अब STF को सौंप दी गई है। बताया जा रहा है कि मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कासगंज हिंसा पर यूपी सरकार से रिपोर्ट भी मांगी थी। इसके बाद यूपी सरकार के आदेश पर स्पेशल टास्क फोर्स का गठन किया गया। बताया ये भी जा रहा है कि चंदन हत्याकांड की जांच के लिए STF कासगंज भी रवाना हो गई है।

पुलिस भी एक्शन में 

वहीं अब पुलिस भी इस मामले में तेजी से धरपकड़ कर रही है। मंगलवार को पुलिस ने चंदन हत्याकांड के मुख्य आरोपी सलीम, वसीम और नसीम के घर पर पुलिस ने कुर्की का नोटिस चिपका दिया है। इस नोटिस में लिखा है कि अगर तीनों मुख्य आरोपी 1 मार्च तक कोर्ट में पेश नहीं हुए तो उनकी संपत्ति जब्त कर ली जाएगी। इसके अलावा पुलिस ने इलाके में आरोपियों के खिलाफ ताबड़तोड़ छापेमारी की। इस दौरान एक घर का दरवाजा भी पुलिस ने तोड़ा और वहां से 4 आरोपियों को हिरासत में लिया।

कासगंज हिंसा : सोशल मीडिया पर फैली थी मौत की अफवाह, शख्स ने कहा- "मैं जिंदा हूं"

चंदन हत्याकांड के आरोपियों की लिस्ट जारी

कासगंज हिंसा में मारे गए चंदन गुप्ता के नामजद आरोपियों की लिस्ट भी जारी कर दी गई है। चंदन की हत्या करने के मामले में सलीम, वसीम और नसीम को मुख्य आरोपी बनाया गया है। इन तीनों के अलावा जाहिद जग्गा, आसिफ हिटलर, असलम, असीम, नसरूद्दीन, आकरम, तौफीक, खिल्लन, शबाब, राहत, सलमान, मोहसिन, बबलू, नीशू और वासिफ भी इस मामले में आरोपी हैं।

अब तक 117 लोग गिरफ्तार

शुक्रवार को यूपी के कासगंज शहर में हिंसा भड़की थी और अब तक इस मामले में 117 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हिंसा में दर्ज 5 FIR के तहत 36 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि 81 लोगों को सेक्शन-144 का उल्लंघन करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा कासगंज हिंसा के दौरान शहर में आगजनी होने पर भी 7 FIR दर्ज की गई है।

26 जनवरी को कासगंज में भड़की थी हिंसा

26 जनवरी यानी रिपब्लिक डे पर यूपी के कासगंज जिले के कोतवाली इलाके में बिलराम गेट चौराहे पर विश्व हिंदू परिषद और एबीवीपी वर्कर्स बाइक से "तिरंगा यात्रा" निकाल रहे थे। इस दौरान नारेबाजी को लेकर समुदाय विशेष के लोगों से बहस हो गई। ये बहस इतनी बढ़ गई कि दोनों तरफ से फायरिंग और पत्थरबाजी शुरू हो गई। इस फायरिंग चंदन गुप्ता नाम के शख्स की गोली लगने से मौत हो गई। इसके बाद कासगंज में सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई और यहां पर तोड़फोड़ और आगजनी की घटनाएं सामने आ रही हैं। रविवार (28 जनवरी) को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कासगंज हिंसा में मारे गए चंदन गुप्ता के परिवार वालों को 20 लाख रुपए का मुआवजा देने का एलान किया था। 

Created On :   31 Jan 2018 10:12 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story