दिल्ली के होटल में मिली केरल के दंपती की लाश, मौत पर सस्पेंस

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। दिल्ली के एक पोश इलाके में के एक होटल में दंपती की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। घटना राजधानी के राजौरी गार्डन में अमन डीलक्स होटल की हैं। होटल के कमरे में लाश की भनक लगते ही कर्मचारियों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव बरामद कर आगे की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक मामला खुदकुशी का है। दंपती की पहचान केरल निवासी के रूप में हुई है। युवक का नाम सुरेश हैं, वहीं युवती के नाम का खुलासा फिलहाल नहीं हो पाया है। युवक की उम्र करीब 29 साल और युवती की 27 साल बताई जा रही है।
युवक के पास से एक सुसाइड नोट बरामद किया गया गया है। सुसाइड नोट मलयालम भाषा में लिखा है। सुसाइड नोट युवक ने अपनी मां के नाम लिखा है, उसने लिखा है कि वो अब जीना नहीं चाहता है।
बता दें कि होटल अमन डीलक्स के प्रबंधन ने शनिवार शाम पुलिस को सूचना मिली कि होटल के कमरा नंबर-244 में ठहरे दंपति दरवाजा नहीं खोल रहे हैं।
सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़ा तो बिस्तर पर सुरेश (29) नाम के एक व्यक्ति और महिला का शव मिला। जांच के दौरान पता चला कि दोनों शुक्रवार की सुबह होटल आए थे। युवक ने सुरेश के नाम से कमरा बुक करवाया था। युवती को उसने अपनी पत्नी बताया था। सुरेश ने अपना पता अलाप्पुझा केरल लिखवाया था।
Created On :   22 Oct 2017 9:09 AM IST