जानिए कितनी बार और कहां-कहां इस्तेमाल हुआ आपका आधार कार्ड

Know how many times and where used your Aadhaar card
जानिए कितनी बार और कहां-कहां इस्तेमाल हुआ आपका आधार कार्ड
जानिए कितनी बार और कहां-कहां इस्तेमाल हुआ आपका आधार कार्ड
हाईलाइट
  • इस फीचर का नाम आधार अपडेट हिस्ट्री रखा गया है
  • फीचर से तारीख और समय के हिसाब से पूरी जानकारी मिल जाती है
  • आधार कार्ड की वेबसाइट uidai.gov.in में आया है नया फीचर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने कई कामों में आधार कार्ड की जरूरत का सरकारी निर्णय बुधवार को खारिज कर दिया। हालांकि, कोर्ट ने कहा है कि आधार संवैधानिक रूप से वैध है। सरकार और आधार की नोडल एजेंसी UIDAI आधार का डाटा सुरक्षित होने का कई बार दावा कर चुकी है। इसके बावजूद लोगों के मन में यह संशय बना रहता है कि उनका निजी डाटा कोई चुरा न ले और उसका गलत इस्तेमाल न हो जाए। 


आपके आधार का उपयोग कहां-कहां हुआ है, इसका पता लगाया जा सकता है। आधार कार्ड की वेबसाइट uidai.gov.in में उसकी नोडल एजेंसी UIDAI एक नया फीचर लेकर आई है। इस फीचर के जरिए यह पता लगाया जा सकता है कि किसी के आधार कार्ड का इस्तेमाल कहां-कहां किया गया है। इस फीचर का नाम आधार अपडेट हिस्ट्री रखा गया है। 

 

 

इस फीचर से तारीख और समय के हिसाब से पूरी जानकारी जुटाई जा सकती है। मसलन, आधार कार्ड कितनी बार और किन चीजों के लिए इस्तेमाल किया गया है। साथ ही ये जानकारी भी मिल सकेगी कि कितनी बार आधार वेरिफिकेशन के uidai के पास रिक्वेस्ट आई है। कुछ गड़बड़ी नजर आने पर इसकी शिकायत भी की जा सकती है।

Created On :   26 Sept 2018 1:32 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story