जानिए, कितनी बार हो चुका है Mi17 दुर्घटनाग्रस्त, अब तक 50 से अधिक लोगों ने गवाई है जान 

Mi-17v5 हेलीकॉप्टर का इतिहास जानिए, कितनी बार हो चुका है Mi17 दुर्घटनाग्रस्त, अब तक 50 से अधिक लोगों ने गवाई है जान 
हाईलाइट
  • Mi-17v5 तमिलनाडु के कुन्नूर में क्रैश हो गया है

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। इंडियन एयरफोर्स का सबसे विश्वसनीय Mi-17v5 हेलीकॉप्टर तमिलनाडु के कुन्नूर में क्रैश हो गया है। इस हेलीकॉप्टर में भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत मौजूद थे। इस दुर्घटना में अब तक 11 लोगों के मौत की खबर सामने आई है। कल रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस दुर्घटना में हुई क्षति को लेकर बयान देंगे। वहीं वायुसेना ने कहा है कि, दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश जारी कर दिए गए है। लेकिन, ये कोई पहली बार नहीं है, जब एयरफोर्स का इतना विश्वसनीय हेलीकॉप्टर दुर्घटना ग्रस्त हुआ है, इससे पहले भी ऐसी खबरें सामने आ चुकी है। 

बता दें कि, अब तक इस हेलिकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से 50 से ज्यादा लोगों ने जान गवाई है, जिसमें ज्यादातर लोग सेना के शामिल है। चलिए आपको बताते है कि, कब और कहां Mi-17v5 हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ है

अरुणाचल प्रदेश की दुर्घटना
19 नवंबर साल 2010 को Mi-17अरुणाचल प्रदेश में तवांग के पास दुर्घटना ग्रस्त हो गया था और इसमें बैठे सभी 12 लोगों ने अपनी जान गवा दी थी।

तवांग में उतरने से पहले की घटना
दरअसल, 19 अप्रैल साल 2011 को अरुणाचल प्रदेश के तवांग में उतरने से मात्र कुछ सेकेंड पहले ही Mi-172 पवन हंस में आग लग गई थी और उसमें बैठे थे 17 लोग, जिसमें से कोई भी नहीं बच पाया।

जामनगर की दुर्घटना
30 अगस्त साल 2012 में जामनगर के पास ही इंडियन एयरफोर्स के 2 Mi-17  आपस में टकरा गई और इस वजह से वो दुर्घटनाग्रस्त हो गया और उसमें बैठे 9 लोगों की मौत हो गई।

उत्तराखंड की दुर्घटना
25 जून साल 2013 को उत्तराखंड के कुछ स्थानों पर बाढ़ आई थी और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बचाव अभियान चलाया जा रहा था। उस दौरान  Mi-17v5  दुर्घटनाग्रस्त हो गया था और इसमें बैठे सभी 20 लोगों ने अपनी जान गवा दी थी।

अरुणाचल प्रदेश की दुर्घटना
6 अक्टूबर साल 2017 को अरुणाचल प्रदेश में Mi-17v5 हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था और इसमें बैठे 7 लोगों की मौत हो गई थी।

केदारनाथ की दुर्घटना
3 अप्रैल साल 2018 को Mi-17v5 हेलीकॉप्टर केदारनाथ में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। लेकिन, राहत की बात ये थी कि, इसमें बैठे सभी लोगों को बचा लिया गया था।

जम्मू-कश्मीर की दुर्घटना
27 फरवरी साल 2019 को इंडियन एयरफोर्स का सबसे विश्वसनीय हेलीकॉप्टर Mi-17 जम्मू-कश्मीर के बडगाम में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें मौजूद 7 लोगों की मौत हो गई थी।


 

Created On :   8 Dec 2021 11:45 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story