3 दर्जन सवालों की लिस्ट तैयार, ED फिर करेगा लालू की बेटी-दामाद से पूछताछ

डिजिटल डेस्क,पटना. आयकर विभाग, सीबीआई और अब (प्रवर्तन निदेशालय) ईडी की कार्रवाई के बाद लालू यादव के परिवार की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं। छापेमारी के बाद ईडी अब लालू के बेटी मीसा भारती और दामाद शैलेश से पूछताछ की तैयारी कर रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक ईडी ने मीसा भारती और उनके पति शैलेश से पूछताछ के लिए बकायदा तीन दर्जन सवालों की एक प्रश्नावली तैयार की है। पूचताछ में अगर मीसा और शैलेश गलत जानकारी देते हैं तो गिरफ्तारी भी हो सकती है।
गौरतलब है कि ईडी ने शनिवार को आरजेडी चीफ की बड़ी बेटी मीसा भारती के पति शैलेश कुमार से मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े एक मामले में 9 घंटे तक पूछताछ की। ईडी ने इससे पहले राज्यसभा सांसद मीसा और उनके पति शैलेश के दिल्ली स्थित कई ठिकानों पर छापे भी मारे। ये मामला मीसा और शैलेश की बेनामी संपत्ति से जुड़ा है। छापेमारी में ईडी ने कई कागजात, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और फोन जब्त किए हैं।
ईडी के अधिकारियों ने शैलेश कुमार से मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े एक मामले में लंबी पूछताछ की है। अधिकारियों ने शैलेश कुमार से दिल्ली के सैनिक फार्म में पूछताछ की। इसके बाद ईडी आगे की पूछताछ के लिए शैलेश कुमार को किसी अज्ञात जगह भी ले गई थी। पूछताछ के बाद शैलेश पत्नी मीसा के साथ अपने घर लौट गए हैं।
Created On :   9 July 2017 8:19 AM IST