बारामूला से लश्कर का आतंकी का सहयोगी गिरफ्तार
- उसकी पहचान करहामा कुंजर निवासी वसीम अहमद वार के रूप में हुई है
डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। पुलिस ने अन्य सुरक्षा बलों के साथ जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा/टीआरएफ के आतंकवादी के सहयोगी को हथियारों और गोला-बारूद के साथ गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने कहा कि बारामूला के करहामा कुंजर इलाके में राष्ट्र विरोधी तत्वों (एएनई) की आवाजाही के संबंध में विशेष सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस, सेना और सीआरपीएफ ने एक संयुक्त घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया।
पुलिस ने कहा, तलाशी के दौरान संयुक्त तलाशी दल ने प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर/टीआरएफ के आतंकवादी के सहयोगी को गिरफ्तार किया।
उसकी पहचान करहामा कुंजर निवासी वसीम अहमद वार के रूप में हुई है।
उसके पास से आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद, एक हथगोला, दो एके-47 मैगजीन और 20 जिंदा कारतूस बरामद किए गए।
मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है।
(आईएएनएस)
Created On :   17 March 2022 11:30 PM IST