'ऑपरेशन ऑलआउट' के तहत UP में 24 घंटों में 6 एनकाउंटर 

Last 24 hours UP Police execute six encounters in Uttar Pradesh
'ऑपरेशन ऑलआउट' के तहत UP में 24 घंटों में 6 एनकाउंटर 
'ऑपरेशन ऑलआउट' के तहत UP में 24 घंटों में 6 एनकाउंटर 

डिजिटल डेस्क, नोएडा। यूपी पुलिस ने पिछले 24 घंटों में 6 एनकाउंटर किए हैं, जिसके बाद यूपी के बदमाशों के हौसले पस्त हो गए हैं। राजधानी दिल्ली से लगे नोएडा और गाजियाबाद में यूपी पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। नोएडा पुलिस ने जहां मुठभेड़ में 1 लाख के इनामी बदमाश मार गिराया तो वहीं, गाजियाबाद में भी एक इनामी बदमाश को गोली लगी है। हालांकि, इस मुठभेड़ में गाजियाबाद के एक एसएचओ को भी गोली लगी है। इसके अलावा, मुजफ्फरनगर में भी पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में 10-10 हजार के दो इनामी बदमाशों को गोली लगी। गाजियाबाद में एक ही रात में 2 जगह पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ हुई। इसमें एक इंस्पेक्टर और एक सिपाही सहित दो बदमाश अलग-अलग मुठभेड़ों में घायल हुए। सभी घायलों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज जारी है। वहीं, विजय नगर पुलिस ने हिस्ट्री शीटर बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया।

 

 


 

 

नोएडा में 1 लाख का इनामी ढेर


रविवार सुबह नोएडा फेज 3 थाना क्षेत्र में यूपी पुलिस ने मुठभेड़ में 1 लाख के इनामी बदमाश श्रवण को गोली मारी। बदमाश के पास से AK47 और एक राइफल भी बरामद हुई है। बदमाश पर दिल्ली एनसीआर में हत्या के कई मामले दर्ज हैं। उस पर उत्तर प्रदेश पुलिस और दिल्ली पुलिस ने 50-50 लाख रुपए का इनाम घोषित कर रखा था। वहीं, इसी दौरान एक दूसरा बदमाश घायल हो गया और भागने में कामयाब रहा। मुठभेड़ में एडीजी प्रशांत कुमार और एसएसपी अजयपाल शर्मा भी शामिल रहे। जानकारी के मुताबिक, यह एनकाउंटर सुबह साढ़े 6 बजे हुआ। पहले बदमाशों ने एसओजी टीम पर हमला किया, पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश श्रवण चौधरी पकड़ा गया। जिसके बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

 

 

उत्तर प्रदेश में "ऑपरेशन ऑलआउट" जारी

उत्तर प्रदेश में "ऑपरेशन ऑलआउट" जारी है, जिसके तहत बदमाशों के खिलाफ एनकाउंटर किए जा रहे हैं। गाजियाबाद के राजनगर में भी मुठभेड़ में एक बदमाश को गोली लगी। मुजफ्फरनगर में पुलिस की फायरिंग में दो शातिर बदमाशों घायल हुए हैं। वहीं एक दरोगा को भी गोली लगी है। तीनो घायलों को उपचार के लिए CHC में भर्ती कराया गया है। इन शातिर बदमाशों पर लूट, हत्या और डकैती के दर्जनों मामले दर्ज हैं। अलीगढ़ में थाना सिविल लाइन पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान आधा दर्जन से ज्यादा आपराधियों को गिरफ्तार किया, जबकि 4 फरार हो गए।

 

 

 

11 महीने में करीब 1350 एनकाउंटर

उत्तर प्रदेश पुलिस के "मिशन क्लीन" और "ऑपरेशन ऑलआउट" के चलते अपराधियों के हौसले पस्त है। पिछले 11 महीनों के अंदर यूपी पुलिस ने करीब 1350 एनकाउंटर किए हैं, यानि एक महीने में 100 से भी ज्यादा एनकाउंटर, जिससे अपराधियों में डर का माहौल है। वहीं, इस दौरान करीब 3091 वॉन्टेड अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।

Created On :   25 March 2018 12:23 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story