किस तरह तेंदुए को खंभे पर खींच लाई मौत ?

leopard died due to electrocution
किस तरह तेंदुए को खंभे पर खींच लाई मौत ?
किस तरह तेंदुए को खंभे पर खींच लाई मौत ?
डिजिटल डेस्क. तेलंगाना
 
तेलंगाना में करंट लगने से एक तेंदुए की मौत हो गई। मामला निजामाबाद जिले के मल्लारम वन क्षेत्र का है। प्रत्यदर्शियों के मुताबिक तेंदुआ भटकते हुए रहवासी इलाके में घुस आया था, जिसके बाद लोगों ने वन विभाग को खबर दी। वनविभाग के मौके पर पहुंचते ही तेंदुआ बिजली के खंभे पर चढ़ गया। जहां करंट लगने से उसकी मौत हो गई । वन विभाग के अधिकारियों ने बिजली की सप्लाई बंद कर शव को नीचे उतारा। वहीं अधिकारी अब इस घटना की जांच में जुटे है।
 
पिछले साल महाराष्ट्र के बुलढाना जिले में भी तेंदुए का अधजला शव मिला था। जिसकी मौत की वजह करंट लगना बताई गई थी, लेकिन कहीं भी बिजली के तारों का नामों निशान नहीं मिला था। रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर झोले ने बताया कि हमें ऐसी जानकारी मिली थी कि दो तेंदुओं का शिकार हुआ, जिसके बाद हमने जंगल में छानबीन की तो हमें एक तेंदुए का शव मिला। जो आधा जला हुआ था। 

Created On :   4 July 2017 8:53 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story